ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर

हाई प्रोफाइल रसूखदार जुआरियों का नहीं चला दांव, राजनैतिक दबाव को दरकिनार कर सत्ता पक्ष – विपक्ष के नेताओं पर कार्यवाही, पक्ष– विपक्ष के नेताओं ने निष्पक्ष कार्यवाही पर पुलिस की थपथपाई पीठ

राजनीतिक दबाव के बगैर एसएसपी का बड़ा एक्शन Bilaspur News:–बिलासपुर: शहर में हाल ही में सामने आए चर्चित जुआ कांड ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई है।घटना के बाद पुलिस कार्रवाई की कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय और भाजपा प्रवक्ता प्रणव शर्मादोनों ने सराहना की और कहा कि कानून सबके लिए समान है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bilaspur News:– बिलासपुर। कहते हैं कानून सबके लिए बराबर होता है, लेकिन अक्सर सत्ता या रसूख के साए में यह बात कमजोर पड़ जाती है। मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने यह साबित कर दिया कि उनके कार्यकाल में कानून से ऊपर कोई नहीं, चाहे वह नेता हो, कारोबारी हो या किसी रसूखदार परिवार का सदस्य।

Bilaspur News:– बिलासपुर।साहब की नीति हैकानून से ऊपर कोई नहीं, रसूखदारी अपनी जेब में रखो इसी तर्ज पर पुलिस ने की कार्रवाई ।यही बात एक बार फिर साबित कर दी है बिलासपुर के सीनियर आईपीएस अधिकारी एसएसपी रजनेश सिंह ने। अपनी ईमानदारी और कड़ाई के लिए पहचाने जाने वाले रजनेश सिंह ने यह साफ़ कर दिया है कि बिलासपुर में चाहे कोई नेता हो, कारोबारी हो या किसी बड़े परिवार का सदस्यअगर वह अवैध गतिविधि में शामिल है तो पुलिस उसे बख्शेगी नहीं।

दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जीनस पैलेस में एक शादी समारोह के दौरान कुछ रसूखदारों ने जुए की महफ़िल सजा रखी थी। बताया जा रहा है कि लाखों रुपये का दांव चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली, और थाना सिविल लाइन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा।

छापेमारी में 14 लोग मौके से गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से ₹2 लाख 17 हजार नगद जब्त किए गए। कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 1274/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।

  विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा पर नवागढ़ क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगात, 89.30 लाख की स्वीकृति

बताया जा रहा है कि जब सभी आरोपियों को थाने लाया गया, तब उन्होंने अपनेरसूखका इस्तेमाल करने की कोशिश की। कुछ लोगों ने राजनीतिक संपर्कों का हवाला देकर दबाव बनाने की भी कोशिश की, लेकिन बिलासपुर पुलिस पहले ही कार्रवाई पूरी कर चुकी थी।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी शुरुआत में इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे ताकिबड़े नामसामने आएं। मगर जब स्थानीय मीडिया ने यह बात सीधे एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंचाई, तो उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और आदेश दिया कि पूरे मामले को तत्काल सार्वजनिककिया जाए
इसके बाद सीएसपी निमेश सिह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया लेकिन फिर फ़ोटो नहीं डाली जा रही थी जिसपर एसएसपी की नज़र पड़ी और कहा की इनकी फ़ोटो भी डाली जाए फिर जारी की गई

दिग्गज चेहरे धराए, सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई में 14 गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई में इस बार कई रसूखदार चेहरे जुए की मेज पर धराए गए। कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सियासी और सामाजिक दोनों वर्गों के प्रभावशाली नाम शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके संतोष कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के भतीजे विशाल सिंह, कांग्रेस पार्षद पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास, ठेकेदार ज़ाकिर खान, भाजपा पार्षद कैलाश देवांगन, भाजपा मंडल अध्यक्ष नयन साहू, भाजपा के पूर्व पार्षद नरेंद्र रात्रे और एलआईसी अभिकर्ता प्रशांत मूर्ति प्रमुख नाम हैं।

पुलिस ने मौके से जुआ सामग्री और नकदी बरामद कर सभी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कई आरोपी लंबे समय से इस नेटवर्क से जुड़े थे, जिन पर पहले भी संदेह जताया जा चुका था।

इस कदम से पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही का मजबूत संदेश गया है
कानून सबके लिए समान है, चाहे वह रसूखदार हो या आम नागरिक।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button