अपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur News:– घर घुस महिला कर्मचारी से तीन लुटेरों ने नकली बंदूक दिखा की लूट, सीसीटीवी के सहारे पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bilaspur news:– न्यायधानी में बदमाशों ने दिनदहाड़े नकली पिस्तौल दिखाकर घर घुस महिला कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल घटना के 24 घंटे के अंदर ही तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट की शत प्रतिशत रकम बरामद की गई हैं।

Bilaspur बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में तीन लुटेरों ने महिला कर्मचारी के घर घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश महिला कर्मचारी से जेवर लूटकर भाग गए। बाइक से भागते हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना कारित करने के 24 घंटे के अंतराल में ही गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के भूमि बिहार कॉलोनी में रहने वाली 24 वर्षीया शालिनी देवांगन डाक विभाग में कार्यरत है। उनके पति शुभम देवांगन प्राइवेट जॉब करते हैं। घर में दोनों पति–पत्नी के अलावा उनकी सास भी रहती है। कल 9 अगस्त शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के चलते शालिनी का अवकाश था। दोपहर 2:30 बजे घर में शालिनी और उसकी सास थे। वही शालिनी का पति शुभम अपने नौकरी में गया था। दोपहर खाना खाने के बाद शालिनी की सास घर के ऊपरी मंजिल में स्थित कमरे में आराम करने चली गई।

कल दोपहर करीबन 2:30 बजे एक मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन बदमाश आए और उनके घर में घुस गए। उन्होंने बंदूक निकाल ली और शालिनी को बंदूक दिखाकर धमकाते हुए मंगलसूत्र और अंगूठी झीन कर बाइक से भाग गए। लुटेरों के भागने के बाद शालिनी ने शोर– शराबा कर पड़ोसियों को एकत्र किया।

सूचना मिलने पर सरकंडा थाने की पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह,एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के घर जाकर पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने के निर्देश भी दिए।

  एसईसीएल कालीबाड़ी में तदर्थ समिति गठित, सौंपी गई चैत्र नवरात्रि दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की जिम्मेदारी

कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक में सवार होकर तीनों बदमाश भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने शहर में चारों तरफ नाकाबंदी भी कार्रवाई पर आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की पत्तासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में सरकंडा पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बना कर आरोपियों के भागने के संभावित रूटों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा खंगाले। क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की तस्दीक करने पर सरकंडा पुलिस को लूट के संबंध में अहम सुराग मिले। जिस पर संदेही आदतन बदमाश बाबू ईरानी एवं उसके साथी सुहास निषाद और शिवराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिस पर उन्होंने लूटकारित करने और लूटी गई मशरूका आपस में बांट लेने की बात बताई।

लूट की शत प्रतिशत माल बरामद:–
आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर लूट का शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से 2 नग सोने का लॉकेट, 10 नग सोने का गेहूं दाना, 8 नग सोने का मोतीदाना एवं 1 नग सोने की अंगूठी बरामद की गई। इसके अलावा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीसी 8709 तथा प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:–

सुभाष निषाद उर्फ मोंगली निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी अटल आवास सरकंडा, बाबू अली उर्फ बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली उम्र 27 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह सरकंडा, शिवराम यादव उर्फ बंटी यादव उम्र 32 वर्ष निवासी भूकंप अटल आवास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button