छत्तीसगढ़ में 16 हजार एनएचएम कर्मियों का अल्टीमेटम — 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

रायपुर, 31 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत 16,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 18 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। इन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से वे सेवा में हैं लेकिन अब तक उन्हें स्थायीकरण, पेंशन, ग्रेड पे और अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं।
डॉ. अमित कुमार मिरी, प्रदेश अध्यक्ष, NHM कर्मचारी संघ ने शासन को पत्र भेजते हुए यह स्पष्ट किया कि अगर 15 अगस्त 2025 तक सरकार ने ठोस निर्णय नहीं लिया, तो सभी संविदा कर्मचारी कार्य से विरत हो जाएंगे। इसका सीधा असर राज्य की सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं, विशेषकर नवजात शिशु देखभाल इकाइयों (SNCU) पर पड़ेगा।
मुख्य मांगे इस प्रकार हैं:
- संविदाकरण एवं स्थायीकरण
- हेल्थ कैडर की स्थापना
- ग्रेड पे निर्धारण
- कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता
- 27% वेतन वृद्धि
- नियमित भर्तियों में आरक्षण
- अनुकंपा नियुक्ति
- मेडिकल और अन्य अवकाश सुविधाएं
- स्थानांतरण नीति
- न्यूनतम 10 लाख की कैशलेस चिकित्सा योजना
संघ का आरोप है कि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों को बार-बार ज्ञापन सौंपे गए, शांति पूर्ण प्रदर्शन हुए लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस सुनवाई नहीं की। ऐसे में कर्मचारियों का धैर्य अब जवाब दे रहा है।
राज्य सरकार की चुप्पी और उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कर्मचारियों ने चेताया है कि हड़ताल की स्थिति में समस्त चिकित्सा सेवाएं ठप हो सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
संघ का पत्र देखें
Live Cricket Info