
कोरबा,03अप्रैल 2025 । जिले के कटघोरा में एक सड़क दुर्घटना में एक छात्रा घायल हो गई। घटना कटघोरा-कसनिया मोड़ के पास हुई, जहां एक कार चालक ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, साविता मरकाम नामक छात्रा अपने मामा के लड़के के साथ बाइक पर घर लौट रही थी, जब यह हादसा हुआ। दोनों के सिर पर चोटें आई हैं, जिसमें युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, जिसने घायलों को कटघोरा के श्री गोपाल मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि साविता को सिर में चोट आई है, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर है।
इस घटना ने फिर से सड़क सुरक्षा और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार चालक की पहचान करने में जुटी है।
Live Cricket Info