Listen to this article
बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा
एक बार अपनी बेटी को मौका देकर देखिए

बिलासपुर-जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र क्रमांक 8 बेलगहना से सुनीता सबलू पांडेय ने आज कोटा जनपद पंचायत में पर्चा भरा इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनता की सेवा का उद्देश्य को लेकर अपनी मंशा चुनाव में बताया सामाजिक,धार्मिक सेवा को अपना विचार रखी

सबको साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के साथ मैने लोगो की समस्याओं को पूरा करने की संकल्प लि है जिसे मैं पूरा करूंगी लोगो का मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर समर्थन मिल रही है

क्षेत्र के आम नागरिक मौजूद रहे मनोज बाजपेई,प्रमोद शुक्ला,सुधीर गुप्ता,विजय गुप्ता,लाला निर्मलकर,बाबा जायसवाल,जयप्रकाश यादव,राजू गर्ग,श्याम शुक्ला,दिलीप श्रीवास,सोनू अग्रहरी,मधु सोंधिया,सरला गुप्ता,मधु चांडक,इला पांडे,पूनम अग्रहरि,उपस्थित रहे
Post Views: 50

