स्व. लूभान ठाकुर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

बिलासपुर कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करवा में स्वर्गीय लूभान सिंह ठाकुर की स्मृति में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों से जोड़ते हुए नशा मुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाना रहा। पांच दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्राम पंचायत करवा की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरे गांव में खेल और उत्सव का माहौल बना रहा।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कोटा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री संदीप शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा किसी भी देश और प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत होते हैं, लेकिन वर्तमान समय में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा केवल नशा करने वाले व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार और आने वाली पीढ़ियों को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। यदि युवाओं ने समय रहते इस बुराई से दूरी नहीं बनाई, तो इसका दुष्परिणाम पूरे समाज को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेल, शिक्षा और सकारात्मक गतिविधियों को अपनाकर नशा एवं अन्य व्यसनों से दूर रहें, तभी एक स्वस्थ और सभ्य समाज का निर्माण संभव हो सकेगा।

समापन समारोह के दौरान उपस्थित युवाओं एवं खिलाड़ियों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि युवाओं को अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जगुवार इलेवन और वारियर करवा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वारियर करवा की टीम ने 44 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए जगुवार इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया और प्रतियोगिता की खिताबी ट्रॉफी अपने नाम की।
इस आयोजन के सूत्रधार अजय साहू एवं आशीष मिश्रा रहे, जिन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन कर युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास जारी रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम सरपंच श्रीमती रंजीता सिंह, जनपद सदस्य शंकर लाल सोनी, महेंद्र मिश्रा, योगेश्वर पासवान, लकी मिश्रा, आदित्य भारती, अमरदीप पासवान, राजू पात्रे, ज्वाला सिंह, विक्की सिंह, महेंद्र यादव सहित ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket Info




