स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल का परीक्षा परिणाम नगर में बेहतर रहा (10वी में वैभवी 92% लेकर टॉपर बनी)

रतनपुर–बीते दिनों घोषित हुए बोर्ड के नतीजो में स्वामी आत्मानन्द स्कूल हिंदी मीडियम रतनपुर के छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सहित नगर का नाम रोशन किया,दसवीं में वैभवी कमलसेंन ने 92% अंक लेकर नगर में प्रथम स्थान हासिल किया,
विदित हो कि शिक्षा सत्र 2023 24 में स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल में कुल 118 छात्राएं अध्धयनरत थी, जिसमे प्रथम श्रेणी में 37, द्वितीय श्रेणी में 42 सहित कुल 79 बच्चे सफलता प्राप्त किये जिसमे पूरे नगर में प्रथम स्थान वैभवी कमलसेन 92.5%
द्वितीय स्थान हिमांशी यादव 92.%,तृतीय स्थान सुनिधि सोनी 86℅ में चतुर्थ स्थान प्रिया पटेल 86.33% पंचम स्थान शालिनी साहू 85.83%
षष्ठम स्थान अन्नपुर्णा कहरा 85.33% प्राप्त किए है। इसी तरह कक्षा 12वी कुल 143 छात्राएं अध्धयनरत थे जिसमे प्रथम श्रेणी में 56, द्वितीय श्रेणी में 66 सहित कुल 122 बच्चे सफलता प्राप्त किये,
जिसमे जीवविज्ञान विषय में 82,2%अंक लेकर कु निशु कश्यप टॉपर रही वही गणित विषय मे कु चंचल 80.4% तथा कला विषय मे कु शकुंतला केवट 76.66% अंक लेकर नगर व विद्यालय का नाम रोशन किया ,उक्त छात्राओं के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर प्राचार्य सुश्री भारती द्विवेदी सहित बोर्ड प्रभारी, कक्षा शिक्षक , विषय शिक्षक व सभी स्टाफ ने उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए है।