ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरराजनीतिरायपुर

CG News: 7 पन्नों की गोपनीय चिट्ठी, दिल्ली तक हलचल! IAS अफसर के ‘मौन कार्यकाल’ पर BJP नेता ने उठाए सवाल मुकेश एस. सिंह ने पूछा – कौन चला रहा है छत्तीसगढ़?

IAS अफसर के सेवाविस्तार पर BJP में घमासान! वरिष्ठ नेता की गोपनीय चिट्ठी से दिल्ली तक हलचल, पत्रकार ने ट्वीट कर खोला बड़ा मामला

👉 BJP नेता ने PMO को लिखा गोपनीय पत्र – “दागदार कार्यकाल, विस्तार रोका जाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

👉छत्तीसगढ़ को कौन चला रहा हैचुनी हुई सरकार या बेलगाम अफसरशाही?”

वरिष्ठ खोजी पत्रकार मुकेश एस. सिंह के ट्वीट से बड़ा खुलासा

CG News: रायपुर।छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर नौकरशाही बनाम जनप्रतिनिधित्व की जंग खुलकर सामने आ गई है। एक वरिष्ठ IAS अफसर के सेवा-विस्तार को लेकर भाजपा के भीतर ही तीखा विरोध खड़ा हो गया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और कार्मिक विभाग को भेजी गोपनीय 7 पन्नों की चिट्ठी में अफसर के “दागदार और निष्क्रिय कार्यकाल” पर सवाल खड़े करते हुए विस्तार रोकने की मांग की है।

मामला तब और तूल पकड़ गया जब वरिष्ठ खोजी पत्रकार मुकेश एस. सिंह ने ट्वीट कर दावा किया कि यह अफसर कांग्रेस शासन के दौरान शराब घोटाले, कोल लेवी, खनिज घोटाले और महादेव सट्टा रैकेट जैसे मामलों में “संस्थागत चुप्पी” का प्रतीक रहा है — और अब उसी को फिर से कुर्सी देने की तैयारी हो रही है।

अब भाजपा के भीतर यह सवाल गूंज रहा है
वास्तव में छत्तीसगढ़ को चला कौन रहा है? चुने हुए नेता या बेलगाम अफसरशाही?”

कान्हा तिवारी,
CG News:
रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक वरिष्ठ IAS अधिकारी को सेवाविस्तार देने की तैयारी पर भारतीय जनता पार्टी के भीतर ही जोरदार आपत्ति सामने आई है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), गृह मंत्रालय (MHA) और कार्मिक विभाग (DoPT) को 7 पन्नों की गोपनीय चिट्ठी लिखकर विस्तार पर रोक लगाने की मांग की है।

अब इस मुद्दे पर वरिष्ठ खोजी पत्रकार मुकेश एस. सिंह ने भी ट्वीट कर सनसनीखेज दावा किया है।

  मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी - द बैटल फॉर फ्रीडम” का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया विमोचन
https://x.com/truth_finder04/status/1938990219279106193?s=48

मुकेश एस. सिंह का ट्वीट क्या कहता है?👇👇

https://x.com/truth_finder04/status/1938990219279106193?s=48

🗣️ “BJP नेता की चिट्ठी में उस अफसर केमौन कार्यकालपर सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि उसने कांग्रेस शासन में हुए शराब घोटाला, कोल लेवी, महादेव सट्टा जैसे मामलों में आंखें मूंदे रखीं। अब वही अफसर छह महीने का सेवाविस्तार चाहता है। क्या भ्रष्टाचार पर BJP की जीरो टॉलरेंस नीति केवल जुमला है?”

🧾 पत्र में क्याक्या आरोप हैं?


अफसर ने 2019–2023 के बीच छत्तीसगढ़ में उभरे बड़े घोटालोंशराब घोटाला, कोल लेवी, खनिज पट्टा घोटाला, महादेव सट्टा रैकेटपर चुप्पी साधे रखी।
• 8
बार लिखित आदेशों के बावजूद उसने घोटालों से जुड़े अधीनस्थ अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
• SEOIACB
जैसी जांच एजेंसी को रबर स्टांप बना दिया गया।
• @IncomeTaxIndia
और @dir_ed की रिपोर्टें दरकिनार कर दी गईं।
व्हिसलब्लोअर्स को चुप करा दिया गया।

भाजपा के भीतर आक्रोश: “यह चिट्ठी सिस्टम निगल जाएगा

भाजपा के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा:

💬छत्तीसगढ़ में नौकरशाही इतनी मजबूत हो चुकी है कि चुने हुए नेताओं की आवाज दबा दी जाती है। यह अफसर आराम से सेवाविस्तार लेकर निकल जाएगा और ईमानदार BJP नेता की चिट्ठी धूल चाटेगी। यही असली सवाल हैछत्तीसगढ़ को कौन चला रहा है?”

📌 PMO से क्या मांग की गई है?

पत्र में आग्रह किया गया है कि ऐसे अफसर को सेवाविस्तार दिया जाए, और उसकी जगहबेदाग, निष्पक्ष और राजनीतिक प्रभाव से मुक्तअधिकारी की नियुक्ति की जाए, जिससे जनता का शासन प्रणाली पर विश्वास बहाल हो सके।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button