ChhattisgarhINDIAबिलासपुर

नेता नहीं, बेटा चाहिए आग बुझाने पहुंचे लवकुश कश्यप को मिला जनता का आशीर्वाद

रतनपुर नगरीय निकाय चुनाव: लवकुश कश्यप ने बचाई आग में फंसी गृहस्थी, जनता बोली – नेता नहीं, बेटा चाहिए

रतनपुर नगरीय निकाय चुनाव में जहां उम्मीदवार जनसंपर्क में व्यस्त हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी लवकुश कश्यप ने अपनी सेवा भावना से जनता का दिल जीत लिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड नंबर 1, जोगी अमराई में अचानक एक घर में रखे पैरावट (अनाज व चारे का ढेर) में आग लग गई। जैसे ही यह खबर मिली, लवकुश कश्यप ने बिना समय गंवाए अपने चुनाव प्रचार को छोड़कर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने स्थिति को संभाला और बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
जनता का भरोसा – ‘यही चाहिए सेवाभावी नेता’

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

स्थानीय लोगों ने लवकुश कश्यप की तत्परता और हिम्मत को देखकर कहा –”हमें ऐसा नेता नहीं, ऐसा बेटा चाहिए जो संकट में सबसे पहले हमारे साथ खड़ा हो! चुनाव प्रचार के दौरान आमतौर पर उम्मीदवार सिर्फ वोट मांगते नजर आते हैं, लेकिन लवकुश कश्यप ने जनता की सेवा को प्राथमिकता देकर यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं, बल्कि नगर की सेवा करने आए हैं।

  Rs 43 lakh fake recruitment scam busted in Bilaspur; 3 arrested for duping man on promise of govt jobs

चुनावी समीकरण में आएगा बदलाव?
इस घटना ने लवकुश कश्यप की छवि को और मजबूत कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता उनकी इस सेवा भावना को देखाना कैसे देखतीहै  !

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button