छत्तीसगढ़

धरसींवा में माँ-बेटी के अंधे कत्ल का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपी लिव-इन पार्टनर, योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रायपुर । राजधानी से लगे खमतराई में 1 जनवरी को एक नाबालिग लड़की का शव मिला था।शव रायपुर-बिलासपुर रोड पर शेरे पंजाब ढाबा के पास बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि मृतिका की गला दबाकर हत्या की गई है। जांच में मृतिका की पहचान धनेली निवासी हमीदा की पुत्री रेशमा के रूप में हुई। जब पुलिस मृतिका की मां हमीदा से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची, तो पाया कि हमीदा की भी हत्या हो चुकी थी।

 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के तहत 10 विशेष टीमों का गठन किया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और भौतिक साक्ष्यों की बारीकी से जांच की।

 

आरोपियों का कबूलनामा:

जांच के दौरान शिवानंद नगर निवासी भरतदास दीवान और उसकी लिव-इन पार्टनर अनिता लहरे को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया। भरतदास ने खुलासा किया कि उसका मृतिका हमीदा के साथ अवैध संबंध था। हमीदा द्वारा बार-बार पैसे की मांग और केस में फंसाने की धमकी से परेशान होकर उसने अपनी पार्टनर अनिता लहरे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

  समायोजन की मांग लेकर महिला शिक्षकों ने घेरा वित्त मंत्री का बंगला

 

योजना के तहत, पहले नाबालिग रेशमा को घर से बहला-फुसलाकर शिवानंद नगर ले जाया गया। इसके बाद भरतदास ने धनेली जाकर हमीदा की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में रेशमा की भी हत्या कर दी गई, और हत्या के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

भरतदास दीवान (43 वर्ष), निवासी शिवानंद नगर, रायपुर।

अनिता लहरे (52 वर्ष), निवासी शिवानंद नगर, रायपुर।

 

कार्रवाई में शामिल अधिकारी:

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय और खमतराई व धरसींवा थाने के अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button