
रतनपुर– नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक तीन में फैले डायरिया की पड़ताल करने जिला कलेक्टर मंगलवार की सुबह रतनपुर पहुंचकर पीड़ित लोंगो के घर घर जाकर उनसे मिलकर उनका हाल जाना,तथा स्वास्थ्य अमला व निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए डायरिया पर नियंत्रण करने व स्वच्छ जल आपूर्ति करने के निर्देश दिये,
गौरतलब है कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक तीन में बीते दो दिनों से सैकड़ो की संख्या में डायरिया से पीड़ित लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे थे,स्वास्थ्य अमला व नगरपालिका द्वारा सफाई ,स्वच्छ जल आपूर्ति सहित जन जागरण अभियान चलाए जाने के बाद भी लगातार मरीजों का अस्पताल पहुचते रहने की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर अवनीश शरण मंगलवार की सुबह पूरे स्वास्थ्य अमले के साथ रतनपुर पहुंच गए,जहाँ उन्होंने डायरिया पीड़ित मोहल्ले में जाकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से घर घर सम्पर्क कर उनका हाल जाना,साथ ही मौके पर ही पेयजल आपूर्ति के तरीके को परखते हुए उन्होंने नगरपालिका को निर्देश दिया कि घर घर पहुंचने वाली पाइप लाइनों का वो निरीक्षण करे तथा लीकेज सुधारे,साथ ही आमजनों को जागरूक करने उन्हें स्वच्छ जल पीने,अपने घरों के आसपास स्वच्छता रखने हेतु अपील कराने की बात कही,
तदोपरांत वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण करते हुए वार्डों में भर्ती चौबीस डायरिया पीड़ितों से जाकर मिले, तथा उनके हो रहे उपचार सम्बन्धी जानकारी ली,इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने तथा डायरिया से सम्बंधित दवाओं हेतु निर्देश देते हुए प्रभारी डॉ विजय चन्देल से कहा कि जो भी दवाओं की या सुविधाओ की कमी है तत्काल लिस्ट बनाकर दीजिये,हम तुरन्त भेजते है ताकि आमजनों की स्वास्थ्य सुविधा में कोई कमी ना होने पाए,
**लापरवाही बर्दाश्त नही;कलेक्टर
पूरे अस्पताल परिसर व पीड़ित लोंगो से मिलने उपरांत जिला कलेक्टर महोदय ने बैठक लेकर एसडीएम,सीएमएचओ,तहसीलदार,बीएमओ,सीएमओ सहित अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश देते हुए कहा जहाँ जहाँ डायरिया फैला है उन क्षेत्रों में डायरिया से सम्बंधित समस्त प्रकार के दवाएं व सुविधा पीडितीं को मुहैया कराइये साथ ही यह बीमारी ना औरों पर ना फैले इस बाबत आमजनों को जागरूक कीजिये, जिला कलेक्टर महोदय ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी,
** पालिका क्षेत्र के एक मोहल्ले में डायरिया के मरीज मिले है जिनका उपचार सही तरीके से की जा रही है,यह और ना फैले इस सम्बंध में निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है,
( अवनीश शरण जिला कलेक्टर बिलासपुर)
**नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए सभी वार्डों में सर्वे कराया जा रहा है वही नगरवासियों को भी सतर्कता बरतने सलाह दी जा रही है,
घनश्याम रात्रे(पालिकाध्यक्ष)
रतनपुर