CG News: जेल में बंद 3 अफगानी नागरिकों से आईबी की टीम ने पूछताछ की

तीनों से बारी- बारी बंद कमरे में पूछताछ की गई
CG News: बिलासपुर। रतनपुर पुलिस को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने वाले अफगानी महिला समेत तीनों आरोपियों से सोमवार को आईबी ने पूछताछ की। आईबी के अधिकारी दोपहर एक बजे सेंट्रल जेल पहुंचे थे। यहां तीनों से बारी- बारी बंद कमरे में पूछताछ की।
एक घंटे तक चली पूछताछ में अधिकारियों ने उनके भारत आने का उद्देश्य, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ आने की वजह समेत कई सवाल किए। महिला से पूछताछ करते समय दोनों युवक को कमरे के बाहर बिठाया गया था।

बता दें कि दो दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एसपी को अफगानिस्तान मूल के तीन लोगों के छत्तीसगढ़ के बेलगहना क्षेत्र घूमने की खबर दी थी।
ड्रग्स के अवैध कारोबार से जुड़े होने की आशंका पर रतनपुर में एसीसीयू और थाने की टीम ने नाकेबंदी कर उनकी कार को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन, वे भैरवबाबा मंदिर तिराहे पर लगे चेंकिंग पाइंट का स्टॉपर उड़ाते हुए तेज रफ्तार से भागे।
एएसपी और थाना प्रभारी ने उनका पीछा किया। कोनी थाना क्षेत्र के गतौरी में ट्रक को सड़क के बीच अड़ाकर उनकी कार को रोका गया। इसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।
Live Cricket Info