महतारी वंदन योजना की पहली किस्त पाते ही महिलाओं ने कहा ,मोदी जी की गारंटी वाली योजना का मिला लाभ

रतनपुर– विधानसभा चुनाव के समय किये हुए अपने वादे को जिस गारंटी के साथ मोदी जी निभा रहे है उन्हें हम सबकी दुआ है वो आने वाले बीस वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहेंगे,
महतारी वंदन योजना की पहली किस्त दस मार्च को एक हजार रु की राशि पाकर प्रफुल्लित स्मरण महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उक्त बातें पत्रकारों के समक्ष कही, स्मरण महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शिवानी सोंनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय जो वादे भाजपा की घोषणा पत्र में थी वह सभी माननीय मोदी जी की गारंटी वाली योजनाएं थी,जिसे वो लगातार पूरा करते जा रहे है,चाहे वह प्रति एकड़ 21क्विंटल धान 3100रु प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की बात हो,चाहे महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक महिला को एक हजार रु का लाभ, वही घोषणा पत्र की अनेक योजनाओं के आवेदन भी सहज व सुलभ तरीके से बिना एक रूपय खर्च कराए भरवाए जा रहे है, वही भाजपा पार्षद नीतू सिंह क्षत्रिय ने प्रधानमंत्री सहित प्रदेश के मुखिया के शानदार नेतृत्व व महिलाओं के प्रति उचित निर्णय लिए जाने की प्रशंशा करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना प्रदेश के महिलाओं को सशक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी,
भाजपा नेत्री उषा चौहान ने महतारी वंदन योजना को मोदी जी का एक क्रांतिकारी निर्णय बताते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश के लाखों महिलाओं को आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार मिलेगा,
गृहिणी सावित्री रात्रे ने महतारी वंदन योजना प्रारम्भ करने हेतु देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका यह योजना हम महिलाओं को ऊंची मुकाम तक ले जाएगा जो हमे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उपयोगी होगा,पूर्व पार्षद रही श्रीमती प्रेमलता तम्बोली ने कहा कि मोदी जी की महतारी वंदन योजना से लाखों महिलाएं आर्थिक व मानसिक रूप से लाभान्वित हुई है,जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है,
महिला समूहों ने जताया आभार
एक हजार रु की प्रथम क़िस्त पाकर प्रफुल्लित क्षेत्र की अनेक महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं तथा गृहणियों ने मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि जो कहा वो किया,मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने हम सभी महिलाओं को पहले राशन कार्ड में मुखिया बनाया और अब आर्थिक रूप से सहयोग कर हम सभी को मजबूत करने में जुटे हुए है,