CG DGP Conference:– राजधानी में तीन दिन तक रहने वाले वीवीआईपी जमावड़े से पहले खुफिया चीफ अमित कुमार ने ली हाई–लेवल समीक्षा बैठक

CG DGP Conference:– छत्तीसगढ़ की धरती पहली बार डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करने जा रही है। आयोजन को लेकर सुरक्षा और समन्वय की तैयारियों का जायजा लेने खुफिया चीफ अमित कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने न सिर्फ दिशा–निर्देश दिए बल्कि अधिकारियों से जमीनी स्थिति पर सुझाव भी मांगे।
Raipur रायपुर। राजधानी में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस के चलते देशभर के करीब 70 शीर्ष पुलिस अधिकारी रायपुर पहुंचने वाले हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी तीन दिन तक राजधानी में मौजूद रहेंगे। इतने बड़े स्तर के वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार ने सी–4 सिविल लाइन कार्यालय में सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक के दौरान एडीजी अमित कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक, सुरक्षा घेरा और इंटरनल कोऑर्डिनेशन—तीनों पर बराबर ध्यान दिया जाए। साथ ही सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को यह हिदायत भी दी गई कि ड्यूटी के दौरान जनता एवं अन्य अधिकारियों के साथ व्यवहार में शालीनता बनाए रखें।
एडीजी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से व्यक्तिगत सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि उपयोगी सुझावों को तुरंत लागू किया जाएगा ताकि कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, कानून–व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, वीवीआईपी रूट और आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश में पहली बार यह बड़ा आयोजन
राज्य में पहली बार डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रही है। बैठक में पुलिसिंग के नए नवाचार, कानून लागू करने में आ रही चुनौतियां, नक्सल उन्मूलन रणनीति, आतंकवाद विरोधी अभियान, साइबर सुरक्षा और ड्रग्स नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों पर गहराई से विमर्श होगा।
बैठक में शामिल अधिकारी:–
खुफिया चीफ की बैठक में डॉ०आनंद छाबडा, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण पुमु० रायपुर। अंकित गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, विआशा पुलिस मुख्यालय, रायपुर ध्रुव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय , अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर , डॉ० संजीय शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, रेंज बिलासपुर एम एल कोटवानी , एम.आर अहिरे, उप पुलिस महानिरीक्षक , शंकरलाल बघेल, उप पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ० उमेद सिंह सहित समस्त अपुअ रायपुर एवं नपुअ उपुअ रायपुर उपस्थित रहे।
Live Cricket Info
