छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बर

CG :News:–एटीएम लूटने की योजना बनाते 11 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया, देशी कट्टा समेत अन्य हथियार बरामद

11 बदमाशों को गिरफ़्तार किया है

बिलासपुर। पुलिस ने एटीएम में डकैती करने की योजना बनाते हुए 11 बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। उनके पास से देशी कट्टा समेत अन्य हथियार बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक़ मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बताया गया है कि जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे थे, पिस्टल देशी कट्टा एवं धारदार हथियार रखे है एवं गंभीर घटना घटित करने के फिराक में है।

जिसकी सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक से आदेश प्राप्त कर एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक दिशा निदेश मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के आसपास के क्षेत्र को सावधानी पूर्वक चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए नौके पर दबिश दी गई तभी पुलिस को देखकर आरोपीगण भागने लगे।जिन्हें दौड़ाकर सावधानी पूर्वक पकड़कर पूछताछ किया गया।

पुलिस की पूछताछ में स्वराज कुर्रे द्वारा बताया गया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म०प्र० से खरीदना तथा अपने ससुराल घर में छिपाकर रखना बताया एवं अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ पर उनके द्वारा भी धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म०प्र० से हथियार खरीदना बताये। स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बड़े सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाष कुर्रे, रितेश उर्फ चिटू अग्रवाल, अश्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरु चौक एटीएम में डकैती करने की योजना बनाने की बात बताये।

  राष्ट्रपति को बहुत पसंद आया इंस्टेंट एल्बम और फोटो फ़्रेम का तोहफ़ा, कहा : मुख्यमंत्री के परिवार ने परंपरागत नैतिक मूल्यों पर विश्वास जताया

सभी के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों को भी गिरफ्‌तार किया गया है एवं उनसे 01 नग पिस्टल 02 नग मैगजीन, 09 नग जिन्दा कारतूस 06 नग देशी कट्टा, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 01 नग तलवार, 01 नग वाळू, 02 नग फरसा 10 नग मोबाईल, 01 मारूति वेगनआर कार को किया गया जप्त।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश कुमार गुप्ता (भा.पु.से.), प्रभारी एसीसी यू निरी राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी प्रदीप आर्या, तथा ए.सी.सीयू (सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन रटॉफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित्त पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button