Bilaspur News युक्तियुक्तकरण संबंधी शिकायतें लेकर पहुंचे शिक्षक नेताओं से नशे में धुत्त शिक्षा विभाग के सहायक संचालक ने किया दुर्व्यवहार,

कहा सस्पेंड होकर 15 दिनों में हो जाऊंगा बहाल,बैठी जांच

Bilaspur News:– नशे की हालत में कार्यालय में बैठ कर शिक्षक नेताओं और पुलिस अधिकारी से अमर्यादित व्यवहार करने वाले सहायक संचालक के खिलाफ जेडी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। सहायक संचालक का कार्यालय में नशे की हालत में वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वह नशे की हालत में गाली गलौच भी करते दिखाई दे रहे है।
Bilaspur बिलासपुर। समाज को दिशा दिखाने वाले शिक्षा विभाग के कार्यालय में ही एक बड़े अधिकारी नशे में धुत्त पाए गए। नशे में शिक्षक साझा मंच के नेताओं के साथ सहायक संचालक शिक्षा संभाग ने दुर्व्यवहार किया। यही नहीं कार्यालय में ही नशे में धुत्त सहायक संचालक ने वीडियो बना रहे पत्रकारों को कहा कि सस्पेंड होने के 15 दिन बाद फिर से बहाल हो जाऊंगा। वीडियो वायरल होने के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर में सहायक संचालक के पद पर मुकेश मिश्रा पदस्थ है। वर्तमान में युक्तियुक्तकरण संबंधी आपत्तियों और शिकायतों को लेकर संभाग भर के शिक्षक संयुक्त शिक्षा कार्यालय पहुंच रहे हैं। 13 जून को शिक्षक साझा मंच बिलासपुर संभाग के प्रतिनिधिमंडल युक्तियुक्तकरण संबंधी शिकायतों को लेकर जेडी कार्यालय पहुंचे थे। तब कार्यालय में उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के साथ मुकेश मिश्रा कार्यालयीन सहायक संचालक के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार और सहायक संचालक मुकेश मिश्रा की हरकतें देखने पर स्पष्ट था कि वह नशे की हालत में थे और अमर्यादित आचरण और बातचीत कर रहे थे। नशे की हालत में वह गाली गलौज संबंधी शब्द का प्रयोग करते हुए कह रहे हैं कि 15 दिनों में मैं बहाल हो जाऊंगा। वीडियो में हरामखोर जैसे शब्द भी सहायक संचालक उपयोग कर रहे हैं।
वहां उपस्थित होकर वीडियो बना रहे पत्रकारों के अलावा सहायक संचालक मुकेश मिश्रा ने शिक्षक साझा मंच के प्रतिनिधि मंडल और वहां सुरक्षा के दृष्टि से उपस्थित पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ भी अमर्यादित व्यवहार किया। मिश्रा ने शासन और प्रशासन के खिलाफ भी गाली-गलौज किया। वहां उपस्थित पुलिस अधिकारी ने भी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी को मिश्रा के नशे के हालात में अमर्यादित और अवांछित व्यवहार करने संबंधी जानकारी दी। शिक्षक साझा मंच ने इस विषय में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी।
उक्त वीडियो और शिक्षक साझा मंच तथा पुलिस अधिकारी से मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी में प्रशांत राय सहायक संचालक, पी दाशरथी सहायक संचालक, और संजय आयदे सहायक अध्यापक पीजीबीटी कॉलेज हैं। जांच कमेटी को तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
Live Cricket Info