
जांजगीर चाम्पा , 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जांजगीर चाम्पा के युवा कवि और भाषा प्रेमी अनुभव तिवारी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। श्री तिवारी ने हिंदी भाषा की पुस्तकों का छत्तीसगढ़ी में रूपांतरण कर भाषा को समृद्ध करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके साथ ही, उन्होंने बैंकिंग और स्वायत्त संस्थाओं से जुड़े कठिन 3,000 से अधिक शब्दों का छत्तीसगढ़ी भाषा में रूपांतरण कर भाषा को सरल और प्रासंगिक बनाने का प्रयास किया है।
उनके इस योगदान के लिए उन्हें परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के करकमलों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला भी उपस्थित रहे।

अनुभव तिवारी का कहना है कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ी भाषा को नई ऊंचाइयों पर ले जाना और इसे अधिक व्यापक और उपयोगी बनाना है। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें क्षेत्रवासियों से भी बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं।
यह सम्मान छत्तीसगढ़ी भाषा और साहित्य के विकास के प्रति श्री तिवारी के समर्पण और प्रयासों की महत्वपूर्ण पहचान है।
Live Cricket Info