

बिलासपुर / नदी से रेत के अवैध खनन एवं परिवहन पर बेलगहना तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ने रेत से भरा 6 ट्रैक्टर जब्त किया है। जब्ती के बाद सभी ट्रैक्टरों को चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है।
गौरतलब है कि विकासखंड कोटा के अरपा नदी में अवैध रूप से रेत खनन एवं परिवहन का काम धड़ल्ले से चल रहा है। रेत तस्कर अरपा नदी से रेत का अवैध खनन कर उसे पड़ोसी गांव कोटा,रतनपुर खैरा समेत आसपास के क्षेत्रों में खपा रहे है। कार्रवाई के अभाव में इन रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिसकी वजह नदी में रेत का अवैध खनन बेखौफ रूप से जारी है। जिसे ट्रैक्टरों के जरिये आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से खपाया जा रहा है। बिना किसी वैध दस्तावेज के रेत माफिया अवैध खनन एवं परिवहन की आड़ में मोटी कमाई कर रहे है। जिसकी वजह से शासन को राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

इस बात की भनक जब बेलगहना तहसीलदार व नायब तहसीलदार को लगी तब वो दलबल समेत अरपा नदी पहुँचे। जहाँ रेत तस्करों द्वारा अवैध रूप से रेत खनन कर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा जब मौके पर मौजूद रेत तस्करों से नदी से रेत खनन एवं परिवहन संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। तब रेत तस्कर अधिकारी के समक्ष किसी तरह का वैध दस्तावेज पेश नही कर पाए। जिसके बाद तहसीलदार ने अवैध रेत खनन एवं परिवहन के मामले में रेत से भरे 6 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। जब्ती की कार्रवाई के बाद सभी ट्रैक्टरो को चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है। तहसीलदार व नायब तहसीलदार के इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस संबंध में बेलगहना तहसील के तहसीलदार अभिषेक राठौर ने बताया कि बिना परमिशन के नदी से रेत का खनन एवं परिवहन अवैध एवं नियम विरुद्ध है। ऐसा करते पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। रेत की अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Live Cricket Info