IAS/IPSTransferअपराधक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur News:– स्टंट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्टंटबाजों को लगवाई कनबुच्ची, कार्यवाही कर मंगवाई माफी, वही 33 वाहन जब्त, 72 गिरफ्तार, 174 बिना हेलमेट पकड़ाए — सड़क पर गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी, पुलिस का बड़ा एक्शन

Bilaspur News:–बिलासपुर। शहर की सड़कों और हाईवे पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्राइविंग और जन्मदिन रैलियों जैसी अवैध गतिविधियों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया। पिछले पांच महीनों में 14 प्रकरण दर्ज, 33 वाहन जब्त और 72 आरोपी गिरफ्तार किए गए। सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान 4,000 हेलमेट वितरित किए गए और नवंबर में 174 बिना हेलमेट 46 नशे में ड्राइविंग के चालान काटे गए। वायरल वीडियो और हाई कोर्ट की सख्ती के बाद कार्रवाई तेज हुई, पुलिस ने ड्रोन कैमरा जब्त किया और लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की।

Bilaspur News:– बिलासपुर नए रिवर व्यू रोड पर बिना नंबर की कार में स्टंटबाजी करते एक युवक की करतूत सोशल मीडिया पर खूब तैर रही है। वीडियो में युवक कभी कार की छत पर खड़ा होकर रील बनवाता दिखा, तो कभी बोनट पर स्टाइल मारते नजर आयामानो सड़क उसकी निजी शूटिंग स्पॉट हो। गुरुवार को जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए।
लेकिन इस बार सिविल लाइन पुलिस ने ढिलाई नहीं बरती।
वायरल वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आई और महज कुछ घंटे में तीन युवकों को दबोच लिया। थाने में पहुंचकर ये वही युवक थे, जो सड़क पर स्टंट दिखा रहे थे, लेकिन थाने के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए उनकी सारी अकड़ हवा हो गई। पुलिस ने सिर्फ गिरफ्तारी पर ही विराम नहीं लगायाकार जब्त, ड्रोन कैमरा जब्त, और लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हाईवे पर रील बनाने वालों के वाहन जब्त:

जुलाई महीने में शहर के रसूखदार परिवार से जुड़े एक युवक ने नई कार खरीदने के बाद हाईवे पर रील शूट करने की कोशिश की। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा कारें हाईवे पर खड़ी कर रील बनाई गई। वीडियो वायरल होते ही हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस से जवाब मांगा। इसके बाद सभी वाहनों को जब्त कर आरोपित युवकों से जुर्माना वसूला गया और कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

  बाँगो मिनीमाता जलाशय ..सिर्फ पहचान ही नहीं छत्तीसगढ़ की शान है..

चौक पर स्टेज बनाकर संजय दत्त का जन्मदिन मनाने वाला गिरफ्तार:

मध्य नगरी चौक में रहने वाला चट्टू अवस्थी हर साल अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाता है। इस साल भी उसने देवकीनंदन चौक के पास स्टेज बनाकर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम में एंबुलेंस भी फंसी। हाई कोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा। इसके बाद चट्टू अवस्थी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

जन्मदिन रैली में स्टंट और वीडियो वायरल:

सितंबर में शहर के एक युवक ने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए मस्तूरी की ओर रैली निकाली। दर्जनभर कारों के काफिले में युवक खिड़की पर बैठकर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस में दबिश दी और हाई कोर्ट के निर्देश पर युवकों के वाहन जब्त किए गए।

सड़क सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं: एसएसपी रजनेश सिंह

एसएसपी रजनेश सिंह ने शनिवार को साफ चेतावनी दी है कि इंटरनेट पर लाइक और वायरल होने की होड़ में कुछ युवक खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये सिर्फ वीडियो बनाने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे निर्दोष लोगों के लिए भी गंभीर खतरा हैं।

इस तरह की हरकतों से हादसा हो सकता है और जान जाने का जोखिम रहता है,” उन्होंने कहा। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे युवकों पर कड़ी कार्रवाई होगी और जो उनका साथ देंगे, उनके खिलाफ भी कानून सख्ती से लागू होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचें और सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लें।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button