फांसी के फंदे पर लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप


बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम रतखंडी में उस समय सनसनी फैल गई जब आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की।

पहचान नहीं हो सकी, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस
शव के पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। युवक कौन है, कहां से आया, और किन परिस्थितियों में उसकी मृत्यु हुई — यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आत्महत्या और हत्या — दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी का बयान:
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है।”
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस युवक को नहीं देखा। इससे आशंका है कि युवक को कहीं और से लाकर यहां लटकाया गया हो।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई युवक की पहचान करता है या उसके बारे में कोई जानकारी रखता है, तो वे तुरंत नजदीकी चौकी में संपर्क करें।
Live Cricket Info