ChhattisgarhINDIAअपराधबड़ी ख़बररायपुर

शिक्षिका की एक्सीडेंट में मौत निकला हत्या का मामला,इंजीनियर पति ने पहले अपने वाहन से कुचला,फिर जिंदा देख रॉड से मार– मार कर की हत्या

हत्याकांड में उसका साथ देने वाले उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया

Balod News: बालोद। 22 मार्च को शेरपार गांव के  मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई शासकीय शिक्षिका की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है।  फिल्मी स्टाइल में बिजली विभाग में पदस्थ इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने पति व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर धारा 103 व 109 हत्या एवं हत्या करने का प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है। बालोद जिले के मोहला विकासखंड के शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका बरखा वासनिक (35) लेक्चरर के पद पर पदस्थ थी। दसवीं बोर्ड का एग्जाम खत्म होने के बाद 22 मार्च की शाम 4:30 बजे स्कूल की ही महिला प्यून ग्राम परसोदा जिला बालोद निवासी मथुरा मंडावी 45 वर्ष के साथ स्कूटी में सवार होकर मानपुर चौक की तरफ निकली थी। वहां से प्यून को छोड़कर महिला लेक्चर दुर्ग स्थित घर जाने वाली थी। डौंडी ब्लॉक से गुजरे नेशनल हाईवे क्रमांक 930 में ग्राम शेरपार के मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में शिक्षिका बरखा वासनिक की मौके पर ही मौत हो गई। वही प्यून मथुरा मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर संजीवनी 108 में उन्हें चिखलाकसा अस्पताल पहुंचाया। हादसे के वक्त स्कूटी प्यून चला रही थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लोगों के साथ ही दल्लीराजहरा पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही थी। हालांकि पुलिस दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन की तलाश में जुटी थी। मृतका के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया था। परिजन जिस शाला में शिक्षिका पढ़ाती थी, वहां के कुछ बच्चों ने परिजनों को बताया कि घटना के दिन एक गाड़ी में कुछ लोग आए थे, जो मैडम के बारे में पूछ रहे थे। इसके आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की। नवपदस्थ एसपी योगेश कुमार पटेल से मिलकर शिक्षिका के परिजनों ने पूरी घटना बताई थी। स्कूटी चलाने वाली प्यून घायल थीं,जबकि शिक्षिका की मौत हादसे में हो गई। इन सब बिंदुओं को देखते हुए एसपी योगेश पटेल के निर्देशानुसार टीम गठित कर मामले की जांच प्रारंभ की गई।

मायके से आना-जाना कर रही थी शिक्षिका:–
घटना के कुछ दिनों पूर्व से वह अपने मायके दुर्ग से बस में राजहरा के समीप मानपुर चौक पर उतर कर वहां से अपनी स्कूटी में स्कूल की महिला प्यून के साथ विद्यालय आना जाना करती थी। इस बात की जानकारी उसके पति शीशपाल वासनिक को थी। जिसके चलते उसने घात लगाकर पहले शिक्षिका की स्कूटी को अपने वाहन से तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक वाहन चला पहले ठोकर मारी,फिर घायल पत्नी को रॉड मार मौत के घाट उतार दिया।

घायल पत्नी पर राड से किया हमला : –
दुर्घटना के बाद इंजीनियर पति व उसका साथी वाहन से उतरे। दोनों ही महिलाएं घायल अवस्था में थी। नशे में धुत पति ने पत्नी को जिंदा देखा तो गुस्से में लोहे नुमा रॉड से तीन–चार वार भी किया और   यह सुनिश्चित किया कि शिक्षिका की जान निकल जाए। शिक्षिका के दम तोड़ने के बाद इंजीनियर और उसका साथी वहां से भाग निकले। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पति व पत्नी के बीच होता था विवाद:–
शिक्षिका बरखा वासनिक का विवाह राजहरा निवासी शीशपाल वासनिक के साथ 2016 में हुआ था। शीशपाल वासनिक भिलाई विद्युत विभाग में सब इंजीनियर है। बरखा वासनिक शेरपार के शासकीय हायर सेकेंडरी  विद्यालय में व्याख्याता थी। शीशपाल वासनिक के अत्यधिक शराब पीने के कारण उनके बीच हमेशा वाद विवाद होता था। विवाद इतना बढ गया था कि उनके तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा था। इसी वजह से शिक्षिका कई बार दुर्ग अपने मायके चली जाती थी।

सारी होशियारी रह गई धरी की धरी:–
इंजीनियर पति ने घटना के दिन अपने मोबाइल को अपने ऑफिस में रख दिया था। उसे इसकी जानकारी थी कि कभी भी पुलिस घटना की जांच करेगी तो उसके मोबाइल की लोकेशन ऑफिस ही बताएगा। अपने साथी कयामुद्दीन के साथ बोलोरो में शेरपार निकल गया। शेरपार के समीप उन्होंने शाम लगभग 4 बजे शाला से वापस लौट रही बरखा और शिक्षिका मथुरा मंडावी की स्कूटी को टक्कर मार दी।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के पति का मोबाइल नंबर ट्रेस किया, जो घटना के दिन व समय उसके कार्यालय में होना बताया। घटना लोकेशन पर मोबाइल ट्रेस करने पर कुछ लोगों के नंबर ट्रेस हुए। जिसमें एक नंबर भिलाई सुपेला निवासी कयामुद्दीन का होना बताया जा रहा था। पुलिस ने कयामुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसने मृतका के पति के साथ घटना को अंजाम देना बताया। इस तरह से विद्युत विभाग में पदस्थ आरोपी सब इंजीनियर पति की होशियारी धरी की धरी रह गई। पुलिस ने जांच में हत्या की पुष्टि होने पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी पति शीशपाल वासनिक और उसके साथी कयामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button