मोबाइल गेम की लत बनी मौत का कारण,15 दिन से लापता मासूम…गांव के बंद स्कूल से उठी दुर्गंध…और खुला हत्या का सनसनीखेज राज…

15 दिन से लापता छात्र की लाश बंद स्कूल में मिली, मोबाइल विवाद में दोस्त ने गला घोंटकर की हत्या
बिलासपुर। गुरुवार को ताला खुलते ही भीतर क्षत–विक्षत हालत में 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी का शव मिला— दृश्य इतना भयावह कि वहां मौजूद हर आंख भर आई।
31 जुलाई की शाम घर से निकले चिन्मय का कोई पता नहीं चल रहा था। परिजन थाने से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर तक गुहार लगाते रहे, पंपलेट बांटे, एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की, लेकिन मासूम का सुराग नहीं मिला। पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया— हत्या किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि गांव के ही 19 वर्षीय छत्रपाल सूर्यवंशी ने की थी। मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में उसने गला घोंटकर हत्या की और शव को सुनसान पड़े स्कूल में छिपा दिया।
यह मामला न केवल रिश्तों में दरार की खौफनाक तस्वीर पेश करता है, बल्कि यह भी बताता है कि तकनीक और खेल की लत किस तरह मासूम जिंदगी को निगल सकती है।
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में 13 वर्षीय छात्र की गुमशुदगी का 15 दिन बाद दर्दनाक अंत हुआ। गुरुवार को गांव के ही एक पुराने, बंद पड़े स्कूल के कमरे से चिन्मय सूर्यवंशी का क्षत–विक्षत शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि उसके ही दोस्त ने की थी। वजह—मोबाइल फोन को लेकर हुआ विवाद।
भरारी गांव का रहने वाला चिन्मय सूर्यवंशी (13) आठवीं का छात्र था

31 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस हाथ खाली रही। चिंतित परिवार ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की, पंपलेट छपवाकर गांव–गांव चस्पा किए और आम लोगों से मदद की अपील की।
शुरुआत से अनहोनी की आशंका
परिजनों को शुरू से शक था कि कोई अज्ञात व्यक्ति चिन्मय को बहला–फुसलाकर ले गया है। बेटे की तलाश में वे लगातार थाने और एसपी दफ्तर के चक्कर काटते रहे।
गंध से खुला राज

गुरुवार को गांव के कुछ लोगों को पुराने स्कूल के एक कमरे से तेज बदबू आई। दरवाजा खोलने पर अंदर सड़ा–गला शव मिला, जिसकी पहचान चिन्मय के रूप में हुई। सूचना पर रतनपुर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। टीआई नरेश चौहान ने बताया कि शव पूरी तरह डिकंपोज हो चुका था। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया।
दोस्त निकला कातिल

हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मृतक के पिता अजय सूर्यवंशी सहित कई लोगों से पूछताछ की। संदेह के आधार पर गांव के ही 19 वर्षीय छत्रपाल सूर्यवंशी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
मोबाइल गेम की लत ने ली जान
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों को मोबाइल गेम खेलने की आदत थी। आरोपी का मोबाइल उसके घरवालों ने ले लिया था, जिसके बाद चिन्मय के पास मोबाइल रहता था। आरोपी ने मोबाइल मांगा, लेकिन मना करने पर गुस्से में उसने चिन्मय का गला घोंट दिया और शव को पुराने स्कूल में छिपा दिया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल आरोपी से बरामद कर लिया है। पूछताछ में और भी तथ्य सामने आने की संभावना है।
Live Cricket Info