
अमलेश्वर थाना से 2 किलोमीटर दूर भोथली गांव में कुमारी जाने वाली सड़क पर स्थित एथेना वर्ल्ड स्कूल से 100 मीटर दूर सामने सड़क पर पड़ा हुआ था कटा हुआ सिर
- गौ सेवकों ने बताया की किसी ने गौवंश की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर सड़क में फेंका
- बड़ी संख्या में गौ सेवक और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग अमलेश्वर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

- गुरुवार शाम साड़े 5 बजे करीब का मामला
- अमलेश्वर थाना में BNS की धारा 299, 192, 325 और पशुआ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है ।



Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info





