

कवर्धा 16 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर आ रही है,जानकारी के मुताबिक यहां कबीरधाम जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है,इस खबर के बाद हड़कंप है, जानकारी के मुताबिक धमकी कलेक्ट्रेट के आधिकारिक ईमेल आईडी पर मिली है धमकी मिलने की सूचना के बाद से पूरे जिला कार्यालय परिसर में सन्नाटा है,पुलिस बल और बीडीएस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यालय परिसर की जांच शुरू कर दी है, जानकारी के मुताबिक यह मेल कहां से भेजा गया है, इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है,

मामले की जांच की जा रही जिसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। इधर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को बाहर भेजकर परिसर को खाली करवा दिया गया है,जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है,फिलहाल पुलिस की साइबर टीम मेल की जांच कर रही है और इसके स्रोत का पता लगाने में जुटी है। देखिए वीडियो मामले में कवर्धा गोपाल वर्मा कलेक्टर और एएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने क्या कहा…


