महिला सुपरवाइजर के रसूख की धमक से नतमस्तक है विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धौंस दिखा करती है वसूली

बिलासपुर ।महिला बाल विकास कोटा परियोजना में चपोरा सेक्टर की सुपरवाइजर कीर्ति किरण नोर्गे का चलता हैं विभाग में सिक्का दो-दो जगह अतिरिक्त प्रभार रतनपुर एवं टेंगन माड़ा उपर अपनी पहुंच का धौंस दिखा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वसुली करने का आरोप तथा मनमाने ढंग से प्रताड़ित करने का भी अरॊप ये बताया जा रहा है की वसुली जो पैसे देने में आनाकानी करते है उसे जिले से छापा पड़वाने की सीधे एवं खुले तौर पर देती है धमकी राजनैतिक व प्रशासनिक स्तर पर अपनी पहुंच को आये दिन आ.बा. कार्यकर्ताओं के सामने कहते फिरते रहती है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता रतनपुर की प्रताड़ित एक पीड़ीत कार्यकर्ता ने नाम न छापने पर कहती हैं की सुपोषण चौपाल आयोजित करने के लिये जो राशी आती है उसे वसुली कर लेती है साथ ही साथ प्रोत्साहन राशि परिवहन गर्म भोजन ईंधन में भी अपनी हिस्सेदारी को बेखौफ कहती हैं कार्यकर्ता करें भी तो क्या करें विभाग उनकी सुनेगा नहीं क्योंकी सुपरवाइजर उच्च अधिकारियों के सामने अपनी चापलूसी से मामले को दबा देगी समय रहते अगर इस पर उच्च एवं सक्षम अधिकारी चपोरा टेंगन माड़ा रतनपुर में फिल्ड विजिट कर आ.बा. कार्यकर्ताओं का मनोबल न बढ़ाये तो सुपरवाइजर की प्रताड़ना से कुछ बड़ी घटना अनहोनी के संकेत हैं महिला बाल विकास विभाग के उच्च अफसर को संज्ञान में लेना होगा ।