
संदिग्ध आचरण बरतने वाली महिला प्रधान आरक्षक व काम में लापरवाही बरतने वाले आरक्षक को निलंबित किया गया है। सीनियर से अभद्रता करने वाले दो आरक्षको को एसपी ने लाइन अटैच किया है।
दुर्ग। दुर्ग जिले में लगातार अनुशासनहीन व काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही जारी है। पारिवारिक विवाद मामले में महिला प्रधान आरक्षक द्वारा धमकी देने पर महिला प्रधान आरक्षक को निलंबित व कार्य में लापरवाही बरतने पर एक आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया है। वही सीनियर से दुर्व्यवहार पर दो आरक्षकों को भी लाइन अटैच किया गया है।
एसपी जितेंद्र शुक्ला काम में कसावट लाने के लिए लगातार थानों के काम का सुपरविजन कर रहे हैं। इस दौरान समय पर काम नहीं करने,लापरवाही बरतने व संदिग्ध आचरण के मामलों को बिल्कुल बर्दाश्त ना कर कार्यवाही भी कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर दुर्ग जिले में लगभग आधा दर्जन लापरवाह व अनुशासनहिन पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हुई है।
ताजा मामला महिला थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक क्रमांक 455 कोमलता सोनी का है। कोमलता सोनी के खिलाफ प्रार्थी राहुल पांडे ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनका उनकी पत्नी रुचिका दुबे के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है। 14 मई को इस मामले में महिला प्रधान आरक्षक क्रमांक 455 कोमलता सोनी ने राहुल पांडे को फोन कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इसे पद का दुरुपयोग करते हुए संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करना मान महिला प्रधान आरक्षक कोमलता सोनी को निलंबित कर दिया है।
इसी तरह नंदिनी नगर थाने में पदस्थ आरक्षक कमल नारायण परघनिया को 14 मई को थाने में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त लंबित शिकायतों को प्रस्तुत किए जाने व निराकृत किए जाने की जानकारी मांगी गई थी। पर उसने उचित ढंग से लंबित शिकायतों की नस्ती का संधारण नहीं किया, व रखरखाव नहीं किया जिसके चलते उसे एसपी ने निलंबित कर दिया है।
जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश सिंह और आरक्षक चंद्र भूषण सिंह ने अपने सीनियर पुलिस अधिकारी से अभद्रता की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है।
Live Cricket Info