
4992 पेटी शराब को बुलडोजर से नष्ट किया
बिलासपुर। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर मेसर्स लीजेंड डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड सिरगिट्टी में रखी पुरानी अनुपयोगी शराब को बुलडोजर से नष्ट किया गया। इसमें 4992 पेटी विदेशी शराब को नष्ट किया गया है।

आबकारी विभाग की टीम ने नकटाभाठा ग्राम बसिया में विभागीय अमला के सामने पुरानी शराब को नष्ट किया है। उक्त समिति में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता, सहायक आयुक्त आबकारी के प्रतिनिधि, सहायक आबकारी अधिकारी, प्रभारी आबकारी अधिकारी समेत अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
समिति द्वारा इसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई। और जेसीबी मशीन तथा बुलडोजर की मदद से एक गड्ढे में डालकर ऊपर से मिट्टी पाटकर समतल किया गया।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info