
रतनपुर–प्रदेश के सभी देवी मंदिरों में नवरात्र का पर्व चल रहा है जहाँ हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शीश नवाने तथा भक्तिरस में डूबने मन्दिरों की ओर पहुंच रहे है,वही जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग की शानदार पहल महामाया मन्दिर के परिसर में देखने को मिली,जहाँ पर उन्होंने आये हुए श्रद्धालुओ तथा नव मतदाताओं को उनके कर्तब्य की याद दिलाने सेल्फी जोन बनाया गया है,जहाँ पर लोग बाग सेल्फी लेते देखे गए,सेल्फी जोन का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें उनके वोट के महत्व को बताना है,”छोड़कर अपने सारे काम,पहले हम करेंगे मतदान ” के लोबो को स्वीकारते हुए मातारानी के दर्शन पूजन को पहुंची स्मरण महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी सोंनी ने समस्त मातृ शक्तियों से मतदान कर अपने अधिकार का उपयोग करने की अपील की,वही मन्दिर दर्शन को पहुंची बिलासपुर की समाज सेविका श्रीमती संगीता विजय सिंह ने भी सेल्फी जोन में पहुंचकर सेल्फी लेकर मन्दिर परिसर में उपस्थित माताओं बहनों से सौ प्रतिशत मतदान करने व अपने परिवार के लोंगो से कराने की बात कही, साथ ही साथ शत प्रतिशत मतदान करने व अन्य मतदाताओं से मतदान कराने का संकल्प लिया गया,इस गरिमामय अवसर पर श्रीमती चंचल सोंनी,शितला यादव,मधु कीर्ति सोंनी,रानी नामदेव,रितिका सोंनी,सुनीता सोंनी सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थित थी,