Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

जंगलों में लंबे समय से चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने मारा छापा – नकद, 8 मोबाइल और 5 मोटरसाइकिल जप्त, 12 गिरफ्तार!

बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र के घने जंगलों में लंबे समय से चल रहे संगठित जुए के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹13,020 नकद, 8 मोबाइल और 5 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि यह जुआ अड्डा गुप्त रूप से स्थान बदलबदलकर संचालित हो रहा था, जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके। लेकिन इस बार पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर पूरी गैंग को पकड़ने में सफलता पाई।

लंबे समय से जंगलों में चल रहा था जुए का खेल!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सूत्रों के मुताबिक, यह जुआ अड्डा महीनों से बेलगहना के जंगलों में गुप्त तरीके से संचालित हो रहा था। जुआरियों के पास हर बार नया ठिकाना होता था, ताकि पुलिस की नज़र से बचा जा सके। लेकिन इस बार पुलिस ने जबरदस्त प्लानिंग के साथ घेराबंदी कर पूरी गैंग को पकड़ लिया।

ऐसे हुआ खुलासा और ऐसे हुई कार्रवाई!

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (रा. पु. से.) और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय (रा. पु. से.) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु IPS सुमित धोत्रे के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। 2 अप्रैल 2025 को नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में दबिश दी गई। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, जुआरियों के बीच भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने पहले से ही चारों ओर से घेराबंदी कर दी थी।

  Bilaspur Highcourt News:–महामाया मंदिर के कुंड में मृत कछुओं के मामले में ट्रस्ट उपाध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत, डीएफओ की कार्यप्रणाली पर अदालत ने उठाए सवाल,देखें video…

गिरफ्तार हुए ये 12 जुआरी!

1️⃣ मो. इब्राहीम उर्फ सोनू (कृष्णनगर, बेलगहना)
2️⃣ संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति (डिपरापारा, बेलगहना)
3️⃣ बलराम सिंह (सिलपहरी, बेलगहना)
4️⃣ तारन दिलहरे (करहीकछार, बेलगहना)
5️⃣ परमानंद दास मानिकपुरी (केन्दाडांड, बेलगहना)
6️⃣ प्रदीप उर्फ पिंटू प्रजापति (डिपरापारा, बेलगहना)
7️⃣ सुरेन्द्र कुमार उरेती (बरभाठा, भेलवाटीकरी)
8️⃣ संतोष जैन (नवाडीह, सिलपहरी)
9️⃣ मनीष कुमार कुर्रे (करहीकछार, बेलगहना)
🔟 रितेश पटेल उर्फ राजू (करहीकछार, बेलगहना)
1️⃣1️⃣ अंसार अंसारी (पंडरापथरा, बेलगहना)
1️⃣2️⃣ राजू पटेल (कोनचरा, बेलगहना)

इस टीम ने की जबरदस्त कार्रवाई!

इस पूरी रेड को सफल बनाने में कोटा थाना प्रभारी प्रशिक्षु IPS सुमित धोत्रे के नेतृत्व में बेलगहना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों के नाम:

ASI मोतीलाल सूर्यवंशी
प्रआर गजेंद्र सिंह राजपूत
आरक्षक ईश्वर नेताम
आरक्षक विजेंद्र कोल
आरक्षक महादेव कुजूर
आरक्षक अखिलेश पारकर
आरक्षक विनोद यादव
आरक्षक प्रियांशी तिग्गा
आरक्षक नरेश पोर्ते
आरक्षक देवानंद चंद्राकर
आरक्षक कृष्ण बिंझवार

जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, कोर्ट में पेश!

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) और धारा 112 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button