ChhattisgarhINDIAजांजगीर

महाराणा प्रताप जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा पारिवारिक मिलन समारोह में उमड़ा राजपूत जनसैलाब

छत्तीसगढ़ / राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 की बिलासपुर उपसमिति द्वारा ग्राम जांजी में शनिवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर महाराणा प्रताप भवन से गाजे-बाजे  के साथ जयकारों की गूंज में शोभायात्रा निकाली गई। समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक नृत्य करते हुए इस शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा का स्वागत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया। यात्रा ठाकुर मोहल्ला तक निकाली गई, जहां से सभी प्रतिभागी बाड़ा चौक स्थित पारिवारिक मिलन समारोह में पहुंचे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, अध्यक्षता राजपूत क्षत्रिय महासभा उपसमिति बिलासपुर के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य अरुणा सूर्या, सरपंच चंद्रकली पाटले, सहायक निर्वाचन अधिकारी रंजीत सिंह ठाकुर, केंद्रीय कोषाध्यक्ष नीरज सिंह क्षत्रिय, युवा सचिव महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस दौरान अन्य अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या, भाजपा नेता अभिलेश यादव, ठाकुर आर.बी. सिंह, ग्राम सचिव परमेश्वर सोनवानी, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र पाटले, मनोहर पात्रे सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे। सभी अतिथियों का स्वागत राजपूत समाज द्वारा पुष्पगुच्छ, गमछा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप लहरिया ने महाराणा प्रताप के साहस, स्वाभिमान और स्वतंत्रता प्रेम की चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज को अपने वीरों और प्रेरणा स्रोतों को स्मरण कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या ने महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाएं साझा करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी भी अधीनता स्वीकार नहीं की और उनका बलिदान आज भी प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव विवेक सिंह, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य कल्याण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर सिंह, प्रदीप सिंह, कमलेश सिंह, पुष्पराज सिंह, विनोद सिंह, विक्रम सिंह समेत समाज के कई पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम ने न सिर्फ वीर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी, बल्कि समाज में एकता, गर्व और प्रेरणा का संदेश भी दिया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button