Bilaspur news:– ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, रेलवे ट्रैक में गिरा यात्री, लोगों ने बचाई जान

Bilaspur news:– ट्रेन में जल्दबाजी में चढ़ने के चक्कर में युवक प्लेटफार्म और ट्रैक के बीच में गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाकर युवक को बाहर निकाला। जिसके चलते युवक की जान बाल बाल बची। युवक के ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने का वीडियो वायरल हो रहा है।

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते–होते टल गया। रायपुर से कोरबा जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह सीधे रेलवे ट्रैक में जा गिरा। ट्रेन के नीचे आने से पहले ही यात्रियों ने सूझबूझ से तत्काल उसे खींचकर बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। मामला बिलासपुर रेलवे स्टेशन का है।
घटना दो दिन पहले की है जब हसदेव एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची थी। ट्रेन धीमी गति से आगे बढ़ रही थी, तभी एक युवक जल्दी में चढ़ने की कोशिश करने लगा। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पैरदान से फिसलकर ट्रैक में गिर पड़ा। यह नजारा देख वहां मौजूद यात्री घबरा गए, लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और उसे पकड़कर ऊपर खींच लिया। काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा ट्रेन में जल्दबाजी में चढ़ने के कारण हुआ। युवक को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान बाल–बाल बच गई। यह पूरी घटना किसी यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग घबराए हुए हैं लेकिन कुछ यात्री पूरी ताकत से युवक को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ते समय सावधानी बरतनी चाहिए और दौड़कर चढ़ने की गलती नहीं करनी चाहिए।
Live Cricket Info