
जाँजगीर-चाँपा । जिले में एक शख़्स की मौत के बाद परिजनों को पॉलीथिन में उसका अंतिम संस्कार करना पड़ा। अलकतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुचीहरदी से विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आई है। इस गाँव को काग़ज़ों पर आदर्श गाँव बताया जाता है। यहाँ के भूखन लाल देवांगन की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

परिजन जब शव लेकर मुक्तिधाम पहुँचे तो अंतिम संस्कार शुरू करते ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। ऐसे में वहां टीन-शैड नहीं होने के कारण तत्काल पॉलीथिन का तिरपाल मंगवाकर अर्थी को बारिश से बचाया। और बारिश के बीच ही परिजनों ने तिरपाल को ढकने के लिए चारों तरह से पकड़े खड़े रहे और किसी तरह अपने प्रियजन का अंतिम संस्कार किया।
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से टिनशेड बनवाने की गुहार लगाई है ताकि बारिश के मौसम में किसी को अपने परिजन का ऐसे अंतिमसंस्कार नहीं करना पड़े।
अलकतरा इलाक़े के ही दल्हापोड़ी गाँव में मुक्तिधाम नहीं होने से ग्रामीणों को कीचड़ से भरे खेत को पार करके जाना पड़ा था। ग़ुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। तब जाकर ज़िला प्रशासन की नींद टूटी थी।
Live Cricket Info