
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही पुलिस ने की औपचारिक जांच, कोई सख्त कार्रवाई नहीं स्थानीय लोगों ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल, प्रशासन की भूमिका पर उठे गंभीर प्रश्न
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के गोबरीपाट स्थित महामाया ढाबे में खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। लगातार शिकायतों के बाद भी कोटा पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही थी। आखिरकार रविवार को किसी ने ढाबे में शराब परोसने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो एसएसपी रजनेश सिंह और ग्रामीण ASP अर्चना झा तक भी पहुंचा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची, लेकिन खानापूर्ति कर लौट गई।
देखें video
👇👇👇 https://youtu.be/6msMsyxYw3E?si=xRtnfn-RZDNA4HHY
कोटा क्षेत्र के गाेबरीपाट स्थित ढाबे में पुलिस की कार्रवाई में महज दो बोतल अंग्रेजी शराब और तीन खाली डिस्पोजल जब्त किए गए। ढाबा मैनेजर धनीराम मानिकपुरी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामूली कार्रवाई की गई। वहीं, सोमवार को अधिकारियों के निर्देश पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि होटल के कर्मचारी ग्राहकों को अलग–अलग ब्रांड की शराब उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस को वहां से सिर्फ दो बोतल व्हिस्की और कुछ डिस्पोजल मिले, जिससे कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
एमपी से तस्करी की आशंका, सस्ती दर पर मिल रही शराब
बताया जाता है कि ढाबे में शराब सरकारी दुकानों से कम कीमत पर बेची जा रही थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि एमपी से तस्करी कर लाई गई शराब को यहां खपाया जा रहा है। पहले भी कोटा क्षेत्र में जंगल के रास्ते एमपी से शराब की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा क्षेत्र में कई गांव में महुआ शराब भी खुलेआम बिक रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है।
पुलिस की मिलीभगत की आशंका, ग्राहक मौके से नदारद
वायरल वीडियो में ढाबे का एक कर्मचारी ग्राहक को बियर उपलब्ध कराने की बात कहते नजर आ रहा है। वह बियर का ब्रांड तक बता रहा है। लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक न तो कोई ग्राहक मिला और न ही बियर की बोतलें। ढाबा संचालक को पुलिस कार्रवाई की पहले से सूचना मिलने की आशंका जताई जा रही है, जिससे संचालक और ग्राहक फरार हो गए। महज खानापूर्ति कर वापस लौटने से पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश नजर आ रही है। इसके बाद से पुलिस पर भी आरोप लग रहे हैं।
Live Cricket Info