March 16, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

CG news:– संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गर्भवती महिला को को दूसरे पेशेंट को लगने वाला इंजेक्शन लगाने से गर्भपात का आरोप,सिम्स में जमकर हंगामायुवक की लाश मिली, जांच में जुटी पुलिसCG news:– एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही में संदिग्ध गतिविधियों के मामले में आरक्षकों के निलंबन के बाद डीएसपी पर गिरी गाज,आईजी ने एसीसीयू डीएसपी को हटायाशहर में SP रजनेंश सिंह, तो ग्रामीण क्षेत्र में ASP अर्चना झा, SDOP और प्रशिक्षु IPS ने संभाला मोर्चा होली पर दिखी पुलिस की जबरदस्त चौकसी,उपद्रवियों की नहीं चली!पशु क्रूरता के खिलाफ बोलना पड़ा भारी! पत्रकार पर स्कूल प्रिंसिपल और साथियों ने किया जानलेवा हमलाहोली पर सख्त पहरा: बिलासपुर पुलिस ने सुरक्षा का उठाया बीड़ा, खुद सड़कों पर उतरे SP!रतनपुर में होली और जुमे की नमाज पर कड़ी सुरक्षा: थाना प्रभारी नरेश चौहान की मुस्तैदी से सौहार्दपूर्ण माहौलनहर में पलटी कार, 3 की मौत, 8 घायल…तहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकडिप्टी सीएम शर्मा की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष-पार्षदों ने ली शपथ
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

कोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा । कोरबा के सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की हत्या और लूट के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध की साजिश में कोई और नहीं, बल्कि मृतक का ही कार ड्राइवर शामिल था। ड्राइवर आकाश पुरी गोस्वामी ने अपने भाई सूरज और एक अन्य साथी मोहन मिंज के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

 

कैसे हुई वारदात

गोपाल राय सोनी की हत्या 5 जनवरी की रात को उनके घर पर हुई। हमलावरों ने पहले धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या की और फिर उनकी क्रेटा कार, अटैची और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब मृतक का बेटा नचिकेता रात 10 बजे घर पहुंचा। उसने देखा कि कार गायब थी, घर अस्त-व्यस्त था, और उसके पिता खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

ऐसे सुलझा मामला

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 80 से अधिक पुलिसकर्मियों की 14 टीमें गठित की। इन टीमों ने 370 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। जांच के दौरान दो नकाबपोशों की पहचान हुई।

 

मुखबिर की सूचना और संदिग्धों की पूछताछ के आधार पर मोहन मिंज को हिरासत में लिया गया। शुरुआत में उसने वारदात में शामिल होने से इनकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

 

साजिश का खुलासा

मोहन ने बताया कि सूरज पुरी गोस्वामी, जो पहले गोपाल राय की गाड़ी चलाता था, ने चोरी की साजिश रची थी। सूरज ने अपने भाई आकाश और मोहन के साथ मिलकर योजना बनाई। ड्राइवर आकाश ने अपने मालिक की हर गतिविधि की जानकारी दी और सही समय पर वारदात को अंजाम देने का संकेत दिया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

आकाश गिरी गोस्वामी (24 वर्ष)

मोहन मिंज (23 वर्ष)

 

फरार आरोपी:

सूरज गिरी गोस्वामी (28 वर्ष)

 

बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की हुई हुंडई क्रेटा कार और लूटा गया सामान, जिसकी कुल कीमत 6.25 लाख रुपये है, बरामद कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ और आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया गया। फरार आरोपी सूरज की तलाश जारी है।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a