आदर्श आचार संहिता को लेकर अधिकारी जनप्रतिनिधि नही गंभीर, लगातार हो रहे उलंघन के बावजूद संज्ञान लेने वाला नही कोई

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में आदर्श आचार संहिता को लेकर गंभीरता दिखाई नही पड़ रही। शिकायतों के बावजूद जवाबदार अधिकारी संज्ञान नही ले रहे,और लोग लगातार आचार संहिता का उलंघन करते नजर आ रहे हैं। आचार संहिता लागु होने के बाद कभी अधिकारी नेताओं के स्वागत करते तो कभी आबंटित सरकारी आवास में राजनीतिक गतिविधियां का संचालन करते दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल इस बार बुधवार दोपहर को स्थानीय विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा कांग्रेसी नेताओं के साथ अपने सरकारी आवास में राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसकी जानकारी एसडीएम को दी गई,लेकिन कोई संज्ञान नही लिया गया। कुछ रोज पहले भी इसी तरह से जिला शिक्षा अधिकारी नेताओं के स्वागत समारोह में नजर आए जिसकी भी कलेक्टर को दी गई उस पर भी संज्ञान नही लिया गया। यही वजह है की जिले के लोगों में आचार संहिता को लेकर कोई भय नही और बेखौफ़ उलंघन कर रहे। पूरे मामले में उप निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू का कहना है की उनकी टीम सभी गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है, जाँच की जाएगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की जिले में किस तरीके से आचार संहिता को लेकर अधिकारी गंभीर हैं।