कवर्धा के 17 वीं बटालियन सरेखा कैंप से इंसास रायफल और कारतूस की चोरी करने वाला कोई और नहीं, आरक्षक ही चोर निकला है। रायफल चोरी करने के बाद नया सिम कार्ड लेकर फिरौती भी मांग रहा था। रायफल और कारतूस चोरी करने व फिरौती मांगने वाले आरक्षक नरोत्तम रात्रे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कवर्धा। कवर्धा के 17 वीं बटालियन सरेखा कैंप से इंसास रायफल और 20 राउंड कारतूस की चोरी करने वाला कोई और नहीं, आरक्षक ही चोर निकला है। रायफल चोरी करने के बाद नया सिम कार्ड लेकर फिरौती भी मांग रहा था। रायफल और कारतूस चोरी करने व फिरौती मांगने वाले आरक्षक नरोत्तम रात्रे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंसास रायफल और 20 राउंड कारतूस चोरी करने वाला बटालियन का ही आरक्षक है। वह वर्तमान में दंतेवाड़ा जिले के चिकपाल कैंप में पदस्थ है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी आरक्षक के मोबइाल नंबर व फर्जी सिम कार्ड से काल डिटेल निकाल लिया है। पुलिस ने आरोपी आरक्षक के एक और साथ को गिरफ्तार किया है जिसने आरक्षक को सिम कार्ड उपलब्ध कराया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आरक्षक के खिलाफ दो अलग-अलग मामला दर्ज किया है।
0 जुआ सट्टे की लत ने पहले बनाया कर्जदार और फिर आरोपी
आरक्षक नरोत्तम रात्रे जुआ व सट्टा खेलने का आदी है।आनलाइन जुआ व सट्टा में उसने रुपये हारे। चार लाख रुपये का कर्ज भी हो गया है। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए रायफल चोरी करने की योजना बनाई। इसके लिए छुट्टी ले ली। सरेखा कैंप में रुककर रेकी करने लगा। रायफल चोरी करने के दिन वह बाइक लेकर कैंप आया। कैंप के भीतर से रायफल चोरी कर चुपचाप निकल गया। पहले वह इस कैंप में नौकरी कर चुका है लिहाजा यहां की भौगोलिक स्थिति के अलावा सुरक्षा व्यवस्था से भी भलीभांति परिचित होने के कारण वह चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गया।
0 जवान से मांगा फिरौती
रायफल चोरी करने के तकरीबन 25 दिन बाद जिस जवान का रायफल चोरी हुआ था उसके पास अननोन नंबर से मैसेज आया। रायफल के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की गई। एक नहीं दो से तीन अलग-अलग नंबरों से रायफल देने के एवज में फैरौती के लिए दबाव बनाया। साइबर सेल की मदद से जांच टीम आरोपी आरक्षक तक पहुंची और उसे अपने गिरफ्त मेें ले लिया।