Chhattisgarhजांजगीरनियुक्तिपॉवर सेक्टरबड़ी ख़बर

आदेश तो आएंगे साहब… पर कब?”

धूप भी थक गई है इंतज़ार करते-करते!
सेजेस भर्ती पर सस्पेंस बरकरार, अभ्यर्थियों ने फिर उठाई आवाज़

जांजगीर-चांपा।आत्मानंद विद्यालयों (SEJES) में संविदा शिक्षक पदों की नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। पूरी प्रक्रिया के दो महीने से ज़्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन नियुक्ति आदेश अब भी फाइलों में ही उलझा हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी समस्या को लेकर अभ्यर्थी शनिवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और ज्ञापन सौंपा (2060425001081)। साथ ही डीईओ कार्यालय में भी ज्ञापन दिया, जिसमें प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की गई है।

क्या है मामला?


23
अक्टूबर 2024 को सेजेस विद्यालयों में रिक्त पदों की संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैदस्तावेज़ सत्यापन, मेरिट सूची, सभी औपचारिकताएं हो चुकी हैं। लेकिन नियुक्ति पत्र अब तक जारी नहीं हुआ है।

क्यों नाराज़ हैं अभ्यर्थी?


अभ्यर्थियों का कहना है कि वे आर्थिक, मानसिक और सामाजिक दबाव में हैं। किसी ने नौकरी छोड़ी, किसी ने तैयारी पर खर्चा किया – अब अगर आदेश नहीं आया, तो भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है।

  साधारण व्यक्तित्व ,असाधारण कार्य शैली ! ओज के प्रखर पुंज ग्यारसी मोदी,भाजपा नगर मंड़ल चांपा ने पार्टी कार्यालय में यशस्वी ग्यारसी मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

संघ का कहना है –

“न स्कूलों में पढ़ाने वाले हैं,
न चयनितों को बुलाया जा रहा है।
फिर बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा?
और चयनितों की उम्मीदों का क्या?”

छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्प्लॉईज वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से गुज़ारिश की है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई और चयनित अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति आदेश जल्द जारी किया जाए।


“हक़ की राह में हम खड़े हैं चुपचाप,
आवाज़ देंगे अब नहीं होगी कोई माफ़।
आश्वासन बहुत मिल चुका साहब,
अब तो आदेश चाहिए — साफ-साफ!”

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button