आदेश तो आएंगे साहब… पर कब?”

धूप भी थक गई है इंतज़ार करते-करते!
सेजेस भर्ती पर सस्पेंस बरकरार, अभ्यर्थियों ने फिर उठाई आवाज़
जांजगीर-चांपा।आत्मानंद विद्यालयों (SEJES) में संविदा शिक्षक पदों की नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। पूरी प्रक्रिया के दो महीने से ज़्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन नियुक्ति आदेश अब भी फाइलों में ही उलझा हुआ है।

इसी समस्या को लेकर अभ्यर्थी शनिवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और ज्ञापन सौंपा (2060425001081)। साथ ही डीईओ कार्यालय में भी ज्ञापन दिया, जिसमें प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की गई है।
क्या है मामला?
23 अक्टूबर 2024 को सेजेस विद्यालयों में रिक्त पदों की संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्रक्रिया पूरी हो चुकी है – दस्तावेज़ सत्यापन, मेरिट सूची, सभी औपचारिकताएं हो चुकी हैं। लेकिन नियुक्ति पत्र अब तक जारी नहीं हुआ है।
क्यों नाराज़ हैं अभ्यर्थी?
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे आर्थिक, मानसिक और सामाजिक दबाव में हैं। किसी ने नौकरी छोड़ी, किसी ने तैयारी पर खर्चा किया – अब अगर आदेश नहीं आया, तो भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है।
संघ का कहना है –
“न स्कूलों में पढ़ाने वाले हैं,
न चयनितों को बुलाया जा रहा है।
फिर बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा?
और चयनितों की उम्मीदों का क्या?”
छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्प्लॉईज वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से गुज़ारिश की है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई और चयनित अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति आदेश जल्द जारी किया जाए।
“हक़ की राह में हम खड़े हैं चुपचाप,
आवाज़ देंगे अब नहीं होगी कोई माफ़।
आश्वासन बहुत मिल चुका साहब,
अब तो आदेश चाहिए — साफ-साफ!”
Live Cricket Info