बीच सड़क युवक से मारपीट करने वाले आरोपी डेढ़ घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, SSP रजनेश सिंह ने – बोलें दहशत फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

बिलासपुर। सदर बाजार इलाके में बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने महज 1.30 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था का सख्त संदेश गया है।
घटना उस वक्त हुई जब बाइक सवार कुछ युवकों ने सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक युवक को ‘कट‘ मार दिया।

युवक ने जब इसका विरोध किया, तो गुस्साए युवकों ने उसे घेरकर लाठी–डंडों से जमकर पीटा। इस हमले में युवक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना का वीडियो पास खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सैफुलहक, जैदुलहक, मनोज वर्मा और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों का सदर बाजार में जुलूस
SSP रजनेश सिंह ने सख्त लहजे में कहा —
“बिलासपुर में गुंडागर्दी की कोई जगह नहीं है। कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा नहीं जाएगा।“
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 126(2), 119(1), 296, 115(2), 351(2) के तहत केस दर्ज किया है। SSP रजनेश सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Live Cricket Info