छत्तीसगढ़

विवाह योग्य युवक-युवतियों के बॉयोडाटा से सुसज्जित पत्रिका ‘आशीर्वाद’ का विमोचन

रायपुर । कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज के देश भर के युवक-युवतियों के लगभग 800 बॉयोडाटा एवं समाज के वर्ष भर की गतिविधियों की छायाचित्रों से सुसज्जित पत्रिका ‘आशीर्वाद’ के 14वें संस्करण का विमोचन 19 फरवरी को आशीर्वाद भवन में देशभर के आये सामाजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समाज की पत्रिका का लगातार प्रकाशित हो रहा यह 14 वां संस्करण है। ऐसी जानकारी प्राप्त होती रहती है कि इस पत्रिका में प्रकाशित बायोडाटा से लगभग 40% बच्चों के संबंध तय होते है, यह एक प्रशंसनीय बात है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

समाज के अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल एवं सचिव पं. सुरेश मिश्र ने बताया कि हमारी वार्षिक पत्रिका देशभर में अपना एक विशेष स्थान रखती है, हम जहां भी जाते है वहां हमसे हमारे कार्यों एवं हमारी पत्रिका के विषय में लोग लगातार चर्चा करते है, यह सब बाते हम लोगों को ऊर्जा प्रदान करती है। विमोचन का यह कार्यक्रम शंकराचार्य आश्रम रायपुर के दाण्डी स्वामी डॉ. इन्दुभावानंद के हाथों सम्पन्न हुआ | विमोचन के इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल, सचिव पं. सुरेश मिश्र, उपाध्यक्ष पं. राघवेन्द्र मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती निशा अवस्थी, कोषाध्यक्ष पं. संतोष दुबे, सहसचिव पं. रज्जन अग्निहोत्री, सहसचिव पं. गौरव शुक्ल एवं सम्पादक मंडल के पं. शिवदयाल पाठक, पं. राजकुमार अवस्थी, पं. रज्जन अग्निहोत्री उपस्थित रहें, पूर्व सचिव पं. राजेंद्र शुक्ल, पं. रमण शुक्ल, विशेष रूप से भिलाई कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष पं. संतोष दीक्षित महासचिव पं. रविन्द्र कुमार मिश्र व सांस्कृतिक सचिव पं. राकेश कुमार शुक्ल कार्य. सदस्य श्रीमती रत्नमाला तिवारी, अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. श्याम तिवारी उपस्थित रहें।

  कलेक्टर का काम सफाई करना नहीं नीति बनाना है, यदि सफाई करने का इतना ही शौक है तो कलेक्ट्री छोड़ बन जाएं सफाई कर्मी,चीफ जस्टिस की फोटोबाजी पर तल्ख टिप्पणी

 

इस अवसर पर कार्य. सदस्य पं. शशिकांत मिश्र, पं. राजकुमार अवस्थी, पं. गिरजाशंकर दीक्षित, पं. प्रकाशचंद्र अवस्थी, पं. चन्द्रिका शंकर बाजपेयी, पं. श्रीकांत अवस्थी, पं. प्रदीप शुक्ल (बबला) पं. अंजय शुक्ल, पं. अनिल शुक्ल, पं. हेमन्त तिवारी, पं. प्रशांत तिवारी, पं. राजेश त्रिवेदी, पं. सुशील तिवारी, पं. देवेन्द्र पाठक (गुड्डू), पं. प्रशांत शुक्ल (मान), पं. अजय अवस्थी, पं. विजय शुक्ल, पं. प्रभात पाण्डेय, पं. प्रभात मिश्र (कुम्हारी) महिला मंडल से श्रीमती नीता अवस्थी, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती निशा पाण्डेय, श्रीमती राधा तिवारी, श्रीमती संध्या मिश्रा, श्रीमती रीता पाण्डेय, श्रीमती सुधा शुक्ला, श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्रीमती हीरा मिश्रा, श्रीमती रीता पाण्डेय, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती गीता मिश्रा, श्रीमती अभिलाषा तिवारी, श्रीमती प्रेमलता त्रिवेदी, श्रीमती कीर्ति अग्निहोत्री, श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला, श्रीमती नीलिमा शुक्ला, श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, श्रीमती सुधा मिश्रा, श्रीमती तृप्ति अग्निहोत्री, श्रीमती शीतल मिश्रा, श्रीमती रंजना त्रिपाठी, श्रीमती संध्या मिश्रा, श्रीमती अलका मिश्रा, श्रीमती संध्या शुक्ला उपस्थित रहे।

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button