दारू भट्टी के पास चीखना दुकान में लगातार चोरी शराबियों की बेबसी – हमारी कौन सुनता है?

दारू पीने जाओ..लौटो तो खाली जेब और गुम मोबाइल के साथ!

बेलगहना। बेलगहना दारू भट्टी के पास चीखना दुकान में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन शराब पीने पहुंचे शराबियों के मोबाइल और पैसे गायब हो जाते हैं। पिछले पांच महीने में दर्जनों मोबाइल और लाखों की नगदी चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
शराब पीने वालों का कहना– शिकायत करने का कोई फायदा नहीं,क्योंकि शराबी की सुनवाई कौन करता है। यही वजह है कि लोग चोरी की रिपोर्ट तक नहीं लिखवाते।
ग्रामीणों का कहना – पिछले पाँच वर्षों तक इस क्षेत्र में न तो चोरी और न ही छीना-झपटी जैसी कोई घटना हुई। लेकिन जैसे ही नया चीखना दुकान ठेका प्रारंभ हुआ, असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए और वारदातें बढ़ गईं।
ग्राहकों का आरोप – शराब दुकान और आसपास के ठिकानों में असामाजिक तत्व मौका पाकर मोबाइल व पैसे पार कर देते हैं। इसके बावजूद न तो आबकारी विभाग और न ही पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है।
ग्रामीणों का आरोप – आबकारी विभाग और पुलिस की लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना होगा कि लगातार हो रही वारदातों पर कब लगाम लगेगी।
1) पाँच महीने में दर्जनों मोबाइल और लाखों से ज्यादा नगद चोरी
2) नया ठेका और बढ़ा चोरों का आतंक
3) प्रशासन मौन, पीड़ित परेशान
4) आबकारी विभाग नींद में
Live Cricket Info