
चौथ की पूजा
बिलासपूर | गुरवार को सामूहिक रूप से अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति की बहनों ने किया
छत्तीसगढ़ में कोई भी त्योहार पूजा प्रकृति के संरक्षण से संबंधित रहता है इसी क्रम में
आज बहुला चौथ व्रत पूजा किए
इसमें मिट्टी का गाय, बछड़ा , शेर, ब्राम्हण और ब्राम्हणी बनाकर पंडित बुलाकर कथा सुनते हैं
फिर पंडित जी को दक्षिणा देकर
व्रत का पारण करते है

इस दिन दिनभर भजन कीर्तन और फलाहार करके सुहागीन नारी पूजा व्रत करते है
अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति की बहनों ने नियम से पूजा करके व्रत का पारण किया
जिसमें संगठन की नारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चित्रा तिवारी, श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्रीमती विनय शर्मा, श्रीमती प्रतिक्षा तिवारी, श्रीमती सुलेखा शर्मा, श्रीमती साक्षी पांडेय, श्रीमती अंजू पांडेय, शकुन शर्मा आदि उपस्थित रही
और सभी ने प्रार्थना की
बहुला गाय के दिन बहुरीस हमरो दिन बहुरै
उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दी
Live Cricket Info