
बिलासपुर। रतनपुर थाना इलाक़े में एक सौतेले बाप ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ़्तार कर लिया है।

पीड़ित की माँ ने थाने में पुलिस को सूचना दी कि कोरोना के समय प्रार्थिया का पति प्रार्थिया को छोड दिया। प्रार्थिया और उसकी नाबालिक बेटी (पीड़िता उम्र 14 साल) के साथ रहते है। पति से अलग रहने के बाद प्रार्थिया आरोपी को अपना पति मानकर उसके साथ पिछले डेढ साल से रह रही थी। प्रार्थिया उसकी बेटी और आरोपी के साथ रहते थे।
पिछले साल ये लोग अपनी बेटी को लेकर काम करने मुंबई गये थे। वहॉ बन रहे बिल्डिंग में आरोपी गार्ड का काम करने लगा। वहीं मकान में प्रार्थिया लोग रह रहे थे। और दिसम्बर में वापस आ गये।
इस साल मई-जून महीने में प्रार्थिया की माँ को शक हुआ की बेटी का पेट क्यों बड़ा है उसे लेकर मन चिंतित हो गई और तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंची तब उसकी मां ने सुना की बच्ची प्रेग्नेंट है तब वह हैरान हो गई है और इसका पता लगाने जुट गई तब मामले का बेटी ने खुलासा कर बताया और बेटी ने बताया उसके सौतेले बाप ने ही इसके सौतेले बाप ने नहीं उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है इसके बाद मां तत्काल बेटी के पक्ष में आकर अपने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वही। अस्पताल में डाक्टर चेक कर बताये कि इसकी बेटी 8 महीने की गर्भवती है। तब पीड़िता को दोबारा पूछताछ करने पर बताई कि जब ये मुंबई गये थे, तो वहाँ एक दिन दोपहर करीब 12 से 1 बजे बन रहे बिल्डिंग में पीड़िता को आरोपी ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम (बलात्कार) किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पीड़िता को धमकी दिया कि अपनी माँ को बतायेगी तो उसके साथ मारपीट करूंगा और उसको छोड कर चले जाउंगा करके इससे पीड़िता डर के कारण उक्त घटना की बात को अपने मॉ को नहीं बताई। उसके बाद आरोपी द्वारा कई बार दुष्कर्म किया गया तथा पीड़िता के साथ जबरन गलत काम किया करता था ।
पिछले साल दिसम्बर माह में बाहर से कमा कर वापस घर रतनपुर आये। तो के किराये के मकान में भी माह जनवरी-फरवरी में एक दो बार पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम किया गया।
प्रकरण नाबालिक बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से रतनपुर पुलिस ने टीम गठित कर भाग रहे आरोपी को जिला बिलासपुर जिले सीमा क्षेत्र पहुँच कर चंद घंटे में आरोपी की घर पकड़ कर उसे जेल भेज दिया गया है ।
Live Cricket Info