MLAकी धमकी से हिंदू संगठनों का भड़का आक्रोश, आज होगा पुतला दहन, अटल श्रीवास्तव के बयान से गरमाई राजनीति

कांग्रेसी विधायक अटल श्रीवास्तव की धमकी, प्रबल प्रताप जूदेव पर हो एफ़आइआर, नहीं तो क़ानून हाथ में लेंगे
हिंदू संगठनों का आरोप, धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे कोटा विधायक, आज होगा पुतला दहन
बिलासपुर ।बिलासपुर ज़िले में भी धर्मांतरण को लेकर बवाल शुरू हो गया है।
दरअसल, आदिवासी समुदाय की प्रार्थना सभा भवन का मंगलवार को उद्घाटन का विरोध करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने विरोध कर दिया, जिसके चलते प्रार्थना सभा का उद्घाटन रोकना पड़ा।

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुड़ु के आश्रित गांव बंगलाभाठा में आदिवासी क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम से चर्च का निर्माण कराया है। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे से प्रार्थना सभा घर के उद्घाटन कार्यक्रम होना था। वही कांग्रेसी विधायक अटल श्रीवास्तव जिसे प्रार्थना सभा भवन बता रहे है। इस पर बीजेपी नेता प्रबल प्रताप जूदेव भड़क उठे। उन्होंने विधायक के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया और पट्टे की ज़मीन में चर्च बनाकर आदिवासियों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है।

इधर कोटा के कांग्रेसी विधायक ने बिलासपुर एएसपी अर्चना झा को क़ानून हाथ में लेने की धमकी दे डाली। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि बस्तर के लोहंडीगूड़ा की तरह यहाँ भी कांड हो सकता है। इसलिए बीजेपी नेता प्रबल प्रताप जूदेव पर एफ़आईआर दर्ज किया जाये।
इधर धर्मांतरण की घटना को विधायक ने अफ़वाह बताया है और सबको अपने तरीक़े से धर्म को मानने की बात दोहराई है। जबकि हिंदुवादी संगठनों ने विधायक के ख़िलाफ़ हल्ला बोल दिया है।

भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया। उन्होंने प्रशासन पर धर्मांतरण की गतिविधियों की अनदेखी करने और स्थानीय विधायक पर शह देने का आरोप लगाते हुए सरकारी जमीन पर चर्च बनाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा से भी मुलाकात कर शिकायत की। उन्होंने कहा कि जब धर्म गुरु बागेश्वर धाम सीएम हाउस आ सकते हैं, तो पास्टर क्यों नहीं आ सकते। सबको धर्म और प्रार्थना की आजादी है। कोई भगवा पहन कर गुंडागर्दी करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस तरह से विरोध प्रदर्शन किया। कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरपंच को बिना वजह थाने में बैठाने का आरोप
विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि, गांव के सरपंच को थाने में बैठाकर पुलिस ने दहशत फैलाने का काम किया है। अगर सरपंच को खतरा था तो वो ऐसे लोग से निपट सकता है। पुलिस की आड़ में ऐसे भगवाधारी बाहरी तत्वों को बढ़ावा न दिया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
ग़ौरतलब है कि रतनपुर में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर तनाव गहराने लगा है। मां महामाया की नगरी रतनपुर के बंगलाभट्टा गांव में आदिवासी समुदाय के प्रार्थना भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया। संगठन का आरोप है कि इस कार्यक्रम के जरिए धर्मांतरण को बढ़ावा देने की साजिश रची जा रही थी, जिसके चलते आयोजन को स्थगित करना पड़ा।
अब इस पर राजनीति तेज हो गई है। आदिवासी बहुल इलाक़ों में धर्मांतरण को लेकर बस्तर में हिंसक प्रदर्शन हो चुका है। उसके बाद भी कांग्रेस धार्मिक मसले पर आग में घी डालने का काम कर रही है।

Live Cricket Info