तागा मे आन बान शान से फहरा तिरंगा

जांजगीर चांपा …तागा हायर सेकण्ड्री मे ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती हीरा बाई टैगोर के व्दारा आन बान शान से तिरंगा झण्डा फहरा कर गणतंत्र पर्व मनाया गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य व्ही पी कश्यप ने उपस्थित शिक्षको व छात्रो को गणतंत्र पर्व की बधाई देते हुए गणतंत्र का महत्व बतलाया संस्था के प्रधान पाठक एल पी पाण्डे ने वीर शहीदो के व्दारा देश को आजादी कैसे मिला इसके बारे मे विस्तार से बतलाया संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने तिरंगे झण्डे पर अपनी कविता का वाचन कर तालियाँ बटोरी कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता आर खरे व बसंत मरकाम ने किया इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिॆह टैगोर ,श्रीमती आर पाण्डेय,श्रीमती डी साहू ,श्रीमती डी मानिकपुरी ,श्रीमती प्रिती पाण्डेय ,श्रीमती अपराजिता सिंह श्रीमती शारदा थवाईत ,श्रीमती शान्ति साहू ,अनुभव तिवारी ,रविशंकर कौशिक ,विवेक पाटले ,चंद्रशेखर महतो व्यायाम शिक्षक ,आर शर्मा ,उमेश सिॆह चौहान ,फणिन्द्र कौशिक ,मुकेश कैवर्त बाबू ,पदमिनी शर्मा ,अँजलि सिंह नेतराम टैगोर उपस्थित रहे।

Live Cricket Info


