
बिलासपुर- रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने जैसे ही प्रत्याशी की घोषणा की। उसके बाद संगठन के नेता बग़ावत पर उतर आये। हालाँकि बीजेपी नेता नगर विकास की दुहाई देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

रतनपुर में नगर पालिका के उपाध्यक्ष रहे बीजेपी नेता कन्हैया यादव ने टिकट काटे जाने से नाराज़ होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पार्टी संगठन ने उन्हें अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करने का भरोसा दिया था। लेकिन उनके साथ छल किया गया।
उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें बीजेपी संगठन से कोई शिकायत नहीं है। ऐसे में बीजेपी से बग़ावत कर निर्दलीय चुनाव क्यों लड़ रहे हैं के सवाल पर उन्होंने नगर विकास के लिए बेहतर नेतृत्व की दुहाई दी है।
इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि आने वाले दिनों में बीजेपी के कुछ और नेता निर्दलीय पार्षद चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
Live Cricket Info