
जांजगीर चांपा।जाँजगीर का कोतवाली थाना अपने ग़लत कामों के लिए सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है। एसपी विवेक शुक्ला ने थानेदारों को नागरिकों की बेहतरी के लिए काम करने के निर्देश दिये है। उसके बाद भी पुलिस फ़रियादियों की गुहार नहीं सुन रही। ताज़ा मामला वार्ड क्रमांक 18 रमन नगर निवासी संजीव साहू के सुने मकान में चोरी का है। जहां 29 मार्च की रात दो बदमाशों ने क़रीब एक लाख रुपये के सोने और चाँदी का सामान पार कर दिया।

घटना का वीडियो सीसीटीवी में क़ैद हो गया है। इसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोग हेलमेट पहने हुए हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गये। पीड़ित संजीव साहू के मुताबिक़ वह चार बार कोतवाली थाने का चक्कर लगा चुका है बावजूद इसके उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है।
दूसरी तरफ़ कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी उल्टे मीडिया से घटना की जानकारी माँग रहें हैं और पीड़ित को थाना भेजने की बात कह रहें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिसके घर चोरी हुई है वह मेरे से मिला नहीं है। उससे पूछिए कि मेरा शक्ल देखा है क्या।
अब ऐसे में पुलिस बदमाशों पर कोई कार्रवाई करेगी इसकी उम्मीद बेमानी है। पीड़ित अब भी अपनी शिकायत दर्ज कराने मशक़्क़त कर रहा है।
Live Cricket Info