Janjgir–Champa– हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार

Janjgir–Champa Breaking News:– हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार

Janjgir–Champa News:– चाम्पा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस टीम ने रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए इमारत की पहली मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन सतर्क जवानों ने दौड़ाकर उसे धर दबोचा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर की गई।
एक साल से फरार आरोपी पकड़ा गया
गिरफ्तार आरोपी का नाम जगदीश कर्ष उर्फ कोली (पिता अर्जुन लाल बरेठ, उम्र 25 वर्ष, निवासी तिलक नगर, चाम्पा) है। आरोपी पर 7 जुलाई 2025 को चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करने का आरोप है।
घटना का विस्तृत विवरण
मामले के अनुसार, प्रार्थी गणेश कर्ष ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कार्तिक राम कर्ष (PIL कंपनी का कर्मचारी) काम से लौटने के बाद जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा देखने गया था। इसी दौरान मोहल्ले का आरोपी जगदीश कर्ष उर्फ कोली उसे जबरदस्ती शराब पीने के लिए परेशान करने लगा। जब कार्तिक राम ने मना किया तो आरोपी ने मां–बहन की गाली गलौज करते हुए धारदार चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया।
इस हमले में कार्तिक राम गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
रायगढ़ में मिली सफलता
लगातार तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रायगढ़ में अपने दोस्त के यहां आया हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चाम्पा यदुमणी सिदार ने कार्रवाई के आदेश दिए। थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम रायगढ़ रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।
पुलिस को देखते ही आरोपी ने बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से बरामद चाकू, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पूछताछ में आरोपी ने घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक वीरेश सिंह और खेमचरण राठौर की अहम भूमिका रही।
Live Cricket Info


