हार्वेस्टर से टकरा कर बाइक सवार तीन युवकों की मौत,

गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बाइक सवार तीन युवकों की हार्वेस्टर से टकरा कर जान चली गई। हार्वेस्टर के कटर से कट कर एक युवक का गला धड़ से अलग हो गया और दो अन्य युवकों के भी शरीर के कई टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हार्वेस्टर से टकरा कर बाइक सवार युवकों ने अपनी जान गंवाई। मिली जानकारी के अनुसार धान कटाई के बाद हार्वेस्टर से कटर चालक में नहीं हटाया था जिसके चलते युवकों के शरीर के अंगों के कई टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आज चक्का जाम कर दिया। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
मालखरौदा के मिशन चौक–पिहरीद मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास बीती राजा पूरी घटना हुई। जानकारी के अनुसार हार्वेस्टर चालक ने पूरे मामले में लापरवाही बरती। धान कटाई के बाद हार्वेस्टर के सामने लगे खतरनाक कटर को हार्वेस्टर की चालक ने नहीं हटाया और वह रिहायशी इलाके से होते हुए सड़क पर से गुजर रहा था। रात के अंधेरे में मिशन चौक से पिहरीद की ओर जा रहे बाइक स्वरों की हार्वेस्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची।
बाइक की टक्कर के बाद हार्वेस्टर के कटर से कट कर बाइक चालक का सर धड़ से अलग हो गया। वहीं अन्य दोनों युवकों के भी शरीर के टुकड़े कट कर सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद हार्वेस्टर चालक फरार हो गया। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रविवार देर रात थाने में जमकर हंगामा किया ग्रामीणों ने सक्ती में चक्काजाम कर दिया। जम के चलते जैजैपुर,छपोरा, सक्ती मुख्य मार्ग में लंबा जाम लग गया। परिजन हार्वेस्टर मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पहुंच कर समझाइश देने के बाद मार्ग खुल सका।
Live Cricket Info