छत्तीसगढ़

हसदेव नदी में डूबने से तीन की मौत

कोरबा । सोमवार 3 फरवरी को दोपहर से लापता हुए तीन छात्र मित्रों के शव हसदेव नदी से गुरुवार को निकाल लिये गये।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दो छात्रों के शव गुरुवार की सुबह व दोपहर में निकाले गये जबकि तीसरे छात्र का शव दर्री डेम के पास से रात को निकाला गया।

 

उल्लेखनीय है कि दर्री के सीएसईबी के पश्चिम क्षेत्र से 3 फरवरी की दोपहर से ये तीनों छात्र एक बाईक पर सवार होकर हसदेव नदी की ओर जाते हुए कैमरे में कैद हुए थे।इनके कपड़े सामान और बाइक नदी किनारे मिले थे ।उसी समय से इनकी तलाश की जा रही थी।

 

रेस्क एस में लगी एसडीआरएफ टीम को तीन में से दो छात्र सागर व बजरंग का शव गुरुवार को दोपहर में मिला। पहले सागर का शव जलकुंभी में फंसा हुआ मिला ।

 

बाद में बजरंग का शव नदी से निकाला। तीसरे छात्र आशुतोष का शव हसदेव डुबान क्षेत्र से मछुआरों की मदद से नाव में रेस्क्यू कर रात 9 बजे निकाला गया।

 

एसडीआरएफ टीम स्कूबा डाइविंग और नगरसेना की टीम ने लगातार दो दिन तक मोटर बोट से हसदेव डुबान क्षेत्र में पानी की गहराइयों में लापता छात्रों की तलाश कर रही थी, रेस्क्यू के दूसरे दिन 6 फरवरी की सुबह 10 : 30 बजे दिन टीम को एक युवक सागर चौधरी का शव पानी से निकालने में सफलता मिली।

  RAIPUR:6 सूने मकानों में चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, 5.5 लाख का माल बरामद…

 

टीम के सदस्यों ने बताया कि बीती रात से मौसम बदला जिससे तेज हवाएं चल रही थी, पूरी रात हवा चलने से शव बहकर घटना स्थल से तकरीबन एक किलोमीटर दूर नदी से गुजरी हाइटेंशन टॉवर के करीब पहुंच गया था, पानी में तैरते शव को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकला।

 

जिसके बाद परिजनों ने शव को सागर चौधरी का होना बताया। तीन दोस्तों में से एक युवक का शव मिलने के बाद सागर के दो दोस्त बजरंग व आशुतोष की भी हसदेव नदी में सरगर्मी से तलाश की रफ्तार बढ़ा दी गई।

 

दोपहर दो बजे दूसरे युवक बजरंग का शव घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर डुबान क्षेत्र के जलकुंभी में फंसा हुआ था जिसे बरामद कर लिया गया है। शाम 5 बजे तक रेस्क्यू चलने के बाद भी तीसरे युवक आशुतोष का कोई पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया था।

रात तकरीबन 8 बजे दर्री डेम के किनारे किसी मछुआरे ने पानी में शव देखा तो इसकी सूचना आसपास लोगों सहित पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मछुआरों की मदद से नाव के सहारे शव को बाहर निकाला।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button