छत्तीसगढ़

तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर । पामेड़ थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने हत्या, अपहरण, लूट व सीआरपीएफ कैम्प हमले में शामिल एक लाख के ईनामी डीकेएमएस अध्यक्ष सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में संचालित नक्सल विरोधी अभियान के तहत पामेड़ थाना व सीआरपीएफ 151 बटालियन की टीम धर्मारम व जिड़पल्ली की ओर निकली थी।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अभियान के दौरान टीम ने जिड़पल्ली से 1 लाख के ईनामी डीकेएमएस अध्यक्ष रामबाबू पुनेम निवासी धरमारम, मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर लखमा मडक़ामी निवासी जिड़पल्ली व मिलिशिया कमाण्डर हड़मा माड़वी निवासी इंकाल थाना पामेड़ को पकड़ा है।

 

 

पकड़े गए नक्सली 7 अगस्त 2024 को ग्राम बड़शनपाल के ग्रामीण के अपहरण, हत्या व लूट की घटना व चिंतावागु सीआरपीएफ कैम्प पर हमले की घटना में शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध पामेड़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी न्ययालय के समक्ष पेश किया गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button